धाकड़ पारा शाला प्रवेशोत्सव में गणवेश पाठ्य पुस्तकें पाकर खिले नौनिहालों के चेहरे
कोंडागांव । जिले की ग्राम पंचायत पलारी मे संचालित प्राथमिक शाला धाकड़ पारा में शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। संस्था की शिक्षिका एवं प्रभारी प्रधान पाठक मधु तिवारी ने नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगा कर स्वागत किया एवं पहली कक्षा में प्रवेश लिया । शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों पालको की उपस्थिति में निशुल्क गणवेश एवं पाठ पुस्तकों का वितरण भी किया गया। साथ ही नौनिहालों को मिष्ठान वितरण कर नए सत्र की शुभकामनाएं दी शिक्षिका मधु ने सभी पालको से बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने का अनुरोध किया शाला के भौतिक विकास हेतु सहयोग करने का आग्रह किया जिसे पालको एवं ग्राम वासियों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया साथ ही शिक्षिका द्वारा दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं समुदाय के सहयोग से शाला विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की ।
शाला प्रवेश उत्सव में शाला प्रवेश उत्सव में संस्था की शिक्षिका तारा वासनीकर, दिनेश देवांगन, सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पालक नरसू मंडावी, दशमू मरकाम, हेम कुमार मंडावी, राजधारी मरकाम, आसमती मंडावी, पीला बाई, कसा दाई मंडावी, सोनाई मंडावी सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे