छत्तीसगढ़

विधायक चंदन कश्यप ने किया करोड़ों की विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण MLA Chandan Kashyap did Bhoomipujan and inaugurated development works worth crores

*विधायक चंदन कश्यप ने किया करोड़ों की विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण*

*विधायक बनने के बाद पहली बार अतिसंवेदनशील ग्राम बड़ेझुलना पहुंचे नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप को अपने बीच विधायक को देखके खुशी से खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे*

*ग्राम बड़े झुलना मे 234.00 लाख, पुषपाल मे 657.65 लाख और मर्दापाल मे 176.72 लाख के विकास कार्यो का किया भूमिपूजन और लोकार्पण

 

 

नारायणपुर विधानसभा के विधायक एवं छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप जी ने रविवार को 5 कि.मी. का घनघोर जंगलों के बीच कच्ची रास्तो से होते हुए कोण्डागांव जिला के अतिसंवेदनशील ग्राम बड़ेझुलना मे पहुंच कर ग्रामीणों से मिल कर उनका हाल चाल जाना, पिछले 15 साल की भाजपा के शासनकाल मे विकास इस गाँव तक हुआ ही नहीं लेकिन विधायक चंदन कश्यप जी का जनता के प्रति सेवाभाव ही है जो उन्हें जनता तक खिंच के लाती है। बड़ेझूलना पहुंच कर विधायक ने गगनतरई, टेमरुगुड़ा मार्ग पर मध्यम पुल का निर्माण कार्य (लागत 234.00 लाख) का लोकार्पण किया साथ ही मितानिनो के द्वारा बैठने के लिए चटाई की मांग की गयी जिसे विधायक नें तत्काल दिलाने की आश्वासन दिया। साथ ही ग्राम पंचायत पुषपाल मे पंचायत भवन से मोखामारी तक 3 कि.मी.सड़क निर्माण कार्य पुल – पुलिया सहित (लागत 657.65 लाख) का भूमिपूजन और ग्राम मर्दापाल मे जल जीवन मिशन अंतर्गत स्ट्रोफिटिंग नल जल योजना कार्य (लागत 176.72. लाख) का भूमिपूजन भी किया ।विधायक चंदन कश्यप ने क्षेत्रवासियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया और कहा की प्रत्येक पंचायतों मे होगी विकास हर घर मे बिजली, पानी पहुंचेगी । आज छत्तीसगढ़ सरकार गोबर खरीदने वाली देश की पहली सरकार है लेकिन देश की मोदी सरकार लगातार पेट्रोल – डीज़ल और घरेलु गैस की कीमतों मे वृद्धि कर देश की जनता को लूट रहीं है। इस दौरान क्षेत्र की जनप्रतिनिधियों ने लगातार भाजपा को निशाना बनाते रहे। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सालीक राम बघेल, मर्दापाल ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम पोयाम, भानपुरी ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र जैन, उपाध्यक्ष धनुर्जय नेताम,जनपद उपाध्यक्ष मनोज सेठियाविधानसभा अध्यक्ष देवेन्द्र कोर्राम, लोकसभा सचिव आई टी सेल वरुण सेठिया,परमिला बघेल(जनपद सदस्य), रेवती मानिकपुरी,शिव कोर्राम(जनपद सदस्य),विधायक सोशल मीडिया प्रतिनिधि भुवनेश्वर बघेल, रमेश मण्डावी, मोतीलाल भोयर,नरसिंह ठाकुर, सुकमन कोर्राम, सम्भु सोढ़ी,लिमेन्द्र ठाकुर,निलचंद मण्डावी, सीताराम दिवान,मनीराम कोर्राम,अनूक मंडावी,कांता सेठिया, आनंद यादव,राजमन,साहु राम कोर्राम, रोशन पड़वार, यशवर्य प्रसाद नाग,राजकुमार ,रामसूरत, मेहतर नाग, शिव, हरी मंडावी, रसूल,,धीरज बघेल, रामसुरत कोर्राम, शिव कोर्राम,एवं कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button