संभागायुक्त ने दिया तहसीलदार और सीईओं को कारण बताओ नोटिस

दुर्ग। तहसीलदार बेरला, नायब तहसीलदार बेरला एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बेरला को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। संभागायुक्त दिलीप वासनीकर द्वारा अनुविभाग बेरला, जिला बेमेतरा अन्तर्गत कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी बेरला, तहसीलदार बेरला, नायब तहसीलदार बेरला एवं कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। संभागायुक्त ने आकस्मिक दबिश दिया जिसमें काफी खामियाँ नजर आयीं।
निरीक्षण के दौरान अन.अधि.रा. बेरला दुर्गेश कुमार वर्मा उपस्थित थे। न्यायालय अ.वि.अधिकारी रा. में नामांतरण, डायर्वसन, पंचायत एवं अन्य मदों के दर्ज प्रकरणों से संबंधित राजस्व वाद पंजी, काज लिस्ट का अवलोकन लिया गया। न्यायालय में दर्ज अपील प्रकरण क्र. 07/अ-6/2018-19, प्रकरण क्र.42/अ-6/अ/2018-19 एवं प्रकरण क्रं 44/अ-6/अ/2018-19 का अवलोकन किया गया, प्रकरणों में तर्क हेतु 4-5 मौके दिए जाने पर आयुक्त दुर्ग संभाग द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। किसी भी प्रकरण में तर्क हेतु अत्यधिक समय दिया जाकर लंबित न रखा जाए। दर्ज राजस्व प्रकरणों को नियत समय में निराकरण करने के निर्देश दिए गए। न्यायालय में सर्वाधिक अ-2 डायवर्सन के लंबित 68 प्रकरण एवं अ-89 पंचायतों के लंबित 9 प्रकरणों एवं अन्य श्रेणी में कुल 272 लंबित प्रकरणों को तत्काल निराकृत किए जाने के निर्देश दिए गए साथ ही एक वर्ष से अधिक लंबित 13 प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश।
न्यायालय तहसीलदार, बेरला में लंबित कुल 898 प्रकरणों के लंबित होने पर आयुक्त दुर्ग संभाग द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई, जिसमें नामांतरण के 237, सीमांकन के 184, विवादित खाता विभाजन के 193, अतिक्रमण के 66 एवं भूराजस्व संहिता के अधीन अन्य मद में दर्ज 51 प्रकरण लंबित पाए गए। आयुक्त दुर्ग संभाग द्वारा सीमांकन के लंबित 184 प्रकरणों की जानकारी पूछे जाने पर उनके द्वारा 84 प्रकरणों का निराकरण कर लिया जाना बताया गया परन्तु इसका स्पष्ट प्रमाण तहसीलदार द्वारा नहींं दिया जा सका। जिस पर अजय कुमार चंद्रवशी न्यायालय तहसीलदार बेरला को कारण बताओ सूचना जारी किया गया। न्यायालय तहसीलदार बेरला में एक वर्ष से अधिक अवधि के 20 प्रकरण लंबित पाए गए।
न्यायालय नायब तहसीलदार बेरला में कुल 367 प्रकरण लंबित पाए गए इनमें मुख्य रूप से बटवारा के 81 प्रकरण, अ-12 के 83 प्रकरण, अ-6 के 66 प्रकरण लंबित है। न्यायालय में एक वर्ष से अधिक अवधि में 61 लंबित प्रकरणो के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
उक्त समस्त न्यायालयों में निराकृत प्रकरणों का अभिलेखागार में जमा नही होना पाया गया, न्यायालय अ.वि.अ.रा. बेरला में 115 प्रकरण एवं न्यायालय तहसीलदार बेरला में 900 प्रकरणों को अभिलेखगार में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया।
न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी बेरला में पदस्थ रीडर कुंजबिहारी देवांगन, न्यायालय तहसीलदार में पदस्थ रीडर ईश्वर वैष्णव एवं कन्हैयालाल श्रीवास्तव को न्यायालय में दर्ज प्रकरणों को राजस्व विभाग के में दर्ज नही किए जाने पर कारण बताओं सूचना जारी किया गया साथ ही 15 दिवस के भीतर समस्त प्रकरणों को ऑनलाईन में दर्ज करने एवं प्रत्येक सुनवाई के उपरांत प्रकरणों की अद्यतन स्थिति ऑनलाईन में इन्द्राज करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए ताकि अपीलार्थीध्आवेदक को उनके प्रकरण की वर्तमान स्थिति एवं सुनवाई दिनांक की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके।