पीएचई मंत्री के क्षेत्र में चल रहा है जमकर अवैध शराब का बिक्री कार्य

कोचियों के दहशत के कारण लोग नही कर पा रहे हैं शिकायत
भिलाई। केबिनेट मंत्री रूद्र गुरू के विधानसभा क्षेत्र नेशनल हाईवे से लगे हुए डबरापारा उत्तर और दक्षिण में अवैध कार्योँ का इन दिनों बोलबाला है। स्लम एरिया होने के कारण यहां पर सारे अवैध कार्य खुलेआम हो रहे है। खासकर से आधा दर्जन से अधिक शराब कोचिये धड़ल्ले से शराब बेचने का कार्य कर रहे हैं। शराब पीने के बाद यहां पर लड़ाई, झगड़ा,गाली गलौच आम बात हो गई। इन शराब कोचियों का इतना दहशत है कि स्थानीय रहवासी इनके खिलाफ रिपोर्ट लिखाने में भी डरते है। स्थानीय पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग का जो डंडा होना चाहिए वह डंडा यहां नही कर पा रहे हैं। भूले भटके किसी को पकड़कर ले भी जाते है तो कुछ ही देर में छूट कर आ जाता है और फिर इसी कार्य में जुट जाता है। इसके कारण स्थानीयलोगों में काफी नाराजगी है। इसे लेकर जल्द ही नये पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल से मिलकर यहां अवैध शराब सहित यहां हो रहे अन्य गलत कार्योँ की शिकायत करेंगे।