खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
जामुल पुलिस के कार्यप्रणाली से नये एसपी गदगद
भिलाई। नये पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल दुर्ग भिलाई के थानों में सरप्राईज चेकिंग के दौरान बिती शाम को जामुल थाना पहुंचे। थाने के थानेदार सहित अन्य स्टाफ से परिचय हासिल करने के साथ ही विभाग से संबंधित जरूरी कागजात देखे और जामुल पुलिस के कार्यप्रणाली से वह काफी गदगद दिखे। उन्होनें स्टाफ से कहा कि जामुल पुलिस अपराधियों पर कार्यवाही करने के मामले में अच्छा कार्य कर रही है। इस परंपरा को आगे भी कायम रखे। जनता का विश्वास कायम करने में जामुल पुलिस इसी तरह अपराधियों में भय का माहौल बनाये रखे और आम जनमानस तथा फरियादी सीधे थाने आकर अपनी बाते रख सकें। ऐसे कार्यों को आगे भी आपलोग आपस में सामंजस्य बनाकर करते रहे। थानेदार विशाल सोन के अलावा अन्य स्टाफ भी इस दौरान मौजूद थे।