छत्तीसगढ़

व्यावसायिक उपभोक्ताओं पर भी बिजली दर कम लगनी चाहिए

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स एसोसिएशन (कैट) का कहना है कि व्यावसायिक उपभोक्ताओं पर भी बिजली दर कम लगनी चाहिए। प्रदेश में तीन लाख 20 हजार व्यावसायिक उपभोक्ता हैं, इन्हें राहत मिलना जरूरी है। इस संबंध में कैट प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग को बिजली दरों के संबंध में सुझाव भी दिए हैं।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि प्रदेश में व्यावसायिक उपभोक्ताओं की औसत खपत 503 एम. यूनिट, लोड फैक्टर 14.10 प्रतिशत, औसत लोड 806 और औसत दर रुपये 8.39 प्रति यूनिट है। जबकि नियमानुसार विद्युत लागत दर का 120 प्रतिशत से अधिक किसी भी श्रेणी में नहीं होना चाहिए। वर्तमान में व्यावसायिक श्रेणी में रुपये 9.61 प्रति यूनिट तक लिया जा रहा है। इस में संबंध में कैट सीजी चैप्टर ने मांग की है कि औसत दर बहुत ज्यादा लग रहा है, जिसे छोटे एवं मध्यम व्यापारी सहन नही कर पा रहे हैं। इसे अधिकतम रुपये 5.50 प्रति यूनिट तक होना चाहिए। शॉपिंग मॉल एवं बड़े शो-रूम में औसत लागत विद्युत दर रुपये 9.61 प्रति यूनिट लग रही है, जो औसत दर 120 प्रतिशत राष्ट्रीय नियम के अनुसार रुपये 7.50 प्रति यूनिट तक होनी चाहिए । प्रतिनिधिमंडल में विक्रम सिंह देव, जितेन्द्र दोषी, परमानन्द जैन एवं श्याम काबरा शामिल थे।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button