खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
एसटीएफ बघेरा के प्रभारी ने कैम्पस में किया पौधारोपण
दुर्ग। एसटीएफ बघेरा के प्रभारी विजय पांडे ने आज बघेरा एसटीएफ कैम्पस एरिया में मुंगा, तेजपत्ता और निंबू के पौधों का रोपण किया। चूंकि इस एसटीएफ कैम्प में 22 सौ से अधिक जवान यहां रहते है और समय समय पर नक्सल प्रभावित जिलों से मांग के अनुरूप एसटीएफ से बल को भेजा जाता है, यहां के जवानों को हाईजेनिक एवं पौष्टिकता से भरपूर भोजन मिले। इसे देखते हुए मुंगा, तेजपत्ता और निंबू का पौधा यहां रोपित किये गये।