खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई श्रमिक सभा से कूलर की चोरी

भिलाई। टाउनशिप में बढने लगा चोरी का ग्राफ, पुलिस  गश्त  पर लगा प्रश्रचिन्ह, टाउनशिप में इन दिनों चोरो के निशाने पर सुने घर,बाईक के अलावा अब  कूलर की चोरी भी आम बात हो गई है। इसी प्रकार का एक मामला आज सामनेआया है कि चोर अब श्रमिकों के हक के लिए लडने वाले यूनियन नेताओं के कार्यालय को भी नही छोड़ रहे है। पिछले 8 और 9 जुलाई की दरम्यिानी रात को सेक्टर दो स्थित भिलाई श्रमिक सभा के कार्यालय से कूलर चोरी हो गया। इन दिनों टाउनशिप में लगातार चोरियों का ग्राफ बढते जा रहा है जो कि पुलिस पेट्रोलिंग गश्त पार्टी पर प्रश्र चिन्ह खड़ा कर रहा है कि आखिरकार यह सब क्या हो रहा है। थानों की पेट्रोलिंग के अलावा अपने अपने जोन में सीएसपी के अंतर्गत काम करने वाली सिविल टीम भी चोरो को पकडऩे में फेल नजर आ रही है। सिविल टीम सिर्फ और सिर्फ मोबाईल चोरों को पकडऩे तक ही सीमित है। बड़े संपत्ति संबंधी मामलों में सिविल टीम की भूमिका भी कुछ संदिग्ध नजर आ रही है। नये एसपी प्रशांत अग्रवाल ने स्पष्ट कहा है कि चुस्त को साबाशी और सुस्त की छुट्टी होगी। अब देखना यह है कि बढती चोरियों पर खोजबीन नही करने वाले पुलिस कर्मियों की क्या नये एसपी साहब छुट्टी करेंगे या फिर उन्हें शाबासी देंगे।
भिलाई सेक्टर 2 स्थित भिलाई श्रमिक सभा के महासचिव प्रमोद कुमार मिश्रा ने भट्टी थानो में दिये अपने शिकायत पत्र में बताया है कि यूनियन कार्यालय में लगाया गया कूलर चोरी हो गया है। इसकी प्राथमिकी दर्ज किया जाये। सेक्टर 2 सेन्ट्रल एवन्यू रोड पर चौरसिया पान ठेला के पास क्वाटर नंबर 2 ब्लॉक 10 सड़क सेन्ट्रल एवन्यू के विडंो में लगे कूलर को अज्ञात चोर रात में खिड़की से चोरी कर ले गये। घटना 8 और 9 जुलाई की दरम्यिानी रात का बताया जाता है। जबकि श्रमिक कार्यालय से चन्द्र दूरी पर ही थाना है और चलती फिरती सेन्ट्रल रोड में सीआईएसएफ पुलिस एवं अन्य आम्र्स फोर्स के अफसरों का आना जाना इस रास्ते से लगा रहता है, इसके बावजूद भी चोरो के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि वह अब घरों में लगे कूलर को भी नही छोड़ रहे हैं, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि या तो बेरोजगारी बढ गई है या फिर चोरी चोरी में मस्त और पुलिस अपनी अन्य कार्यों में व्यस्त है। उन्हें चाहिए कि रात्रिकीलीन  गस्त को  आर तेज करें ताकि चोरो को पकड़ा जा सके, एवं पुलिस बिना सायरन बजाये कही भी जाये क्योंकि चोर सायरल की आवाज सुनकर भाग जाते है या तो कही इधर उधर दुबक जाते हैं, और पुलिस के जाते फिर अपने चोरी के कार्य कोअंजाम देते हैँ। गनीमत है कि यूनियन कार्यालय से चोर सिर्फ कूलर ले गये और  वहां लगा एसी बच गया।

Related Articles

Back to top button