खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महामाया ब्लास्ट में नए सीओजी बूस्टर का उद्घाटन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक प्रभारी अनुरक्षण एवं उपयोगिताएँ कमलेन्दु दास ने बुधवार को महामाया की टीम की उपस्थिति में ब्लास्ट फर्नेस-8 में स्टोव हीटिंग के लिए आंतरिक संसाधनों से नये कोक ओवन गैस बूस्टर एवं नये कोक ओवन गैस लाइन फिल्टर का उद्घाटन किया।

 

महामाया ब्लास्ट फर्नेस-8 के उत्पादन की वृद्धि में ऑक्सीजन पीआरएमएस, पल्वराइज्ड कोल इंजेक्शन और अधिक हॉट ब्लास्ट तापमान की आवश्यकता होती है। इसके लिए जल्द ही ऑक्सीजन पीआरएमएस को प्रारंभ किया जायेगा। इस कार्य को गति प्रदान करने में कोल डस्ट इंजेक्शन के लिए ऑक्सीजन और अधिक हॉट ब्लास्ट तापमान की आवश्यकता है। अधिक हॉट ब्लास्ट तापमान के लिए ब्लास्ट फर्नेस गैस में कोक ओवन गैस मिलाने की आवश्यकता होती है। ज्ञात हो कि ब्लास्ट फर्नेस गैस एवं कोक ओवन गैस की कैलोरीफिक मात्रा क्रमश: 780 एवं 4300 किलो कैलोरी प्रति मीटर क्यूब है। ब्लास्ट फर्नेस गैस की कैलोरीफिक मात्रा काफी कम होने के कारण कोक ओवन गैस को ब्लास्ट फर्नेस गैस में मिलाने की आवश्यकता है एवं कोक ओवन गैस को मिलाने के लिए बूस्टर की आवश्यकता हैै। सामान्यतया कोक ओवन गैस का नेटवर्क दाब 500 से 550 एमएमडब्ल्यूसी होता है एवं बूस्टर के माध्यम से दाब को 1150 एमएमडब्ल्यूसी किया जाता है। विदित हो कि हॉट ब्लास्ट तापमान को 1050 से 1180 तक लाया जा चूका है एवं ऑक्सीजन इंजेक्शन के बाद कोल डस्ट इंजेक्शन को बढाया जायेगा।

Related Articles

Back to top button