खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कांग्रेसी अब जनता से मिलने व सीधे संवाद करने का शुरू किये सिलसिला

भिलाई। कांग्रेस सरकार के ढाई साल के बीत जाने के बाद कांग्रेस पार्टी के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने अब सीधे तौर पर जनता से मिलने  और सीधे संवाद करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। अब जनता के बीच पहुंच कर उनकी समस्या जानना और समझना शुरू कर दिया है। आज इसी कड़ी में भिलाई विधानसभा के युवा नेता एवं विधायक देवेन्द्र यादव सेक्टर 6 स्थित पॉवर जिम पहुंचे और पॉवर जिम के पहलवान रमाशंकर सिंह ने उनको गुलदस्ता देकर स्वागत किया एवं जिम के आसपास पेवर ब्लॉक लगाने की मांग भी उनसे की। तत्पश्चात सेक्टर 6 के सड़क 78,79 और एवन्यू के रहवासियों ने उन्हें सिवरेज का गंदा पानी, सिवरेज जाम और घरों के भीतर बारिश का पानी घुसने जैसे शिकायत की जिस पर उन्होंने स्थानीय महिला रहवासियेां को आश्वसत किया कि वे इस समस्या का इंजीनियर से सर्वें कराकर पूर्ण रूप से निराकरण जल्द करवायेंगे। उन्होंने अपने साथ चल रहे निगम के जोन के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि स्थानीय लोगों की भी समस्या जल्द से जल्द दूर करें। जिस पर स्थानीय लोगों को युवा विधायक से काफी उम्मीदें नजर आई। स्थानीय रहवासियों ने यह भी बताया कि बीएसपी प्रबंधन के टीए आफिस में भी  इसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन बीएसपी प्रबंधन इस ओर ध्यान नही दे रहा है, जिसके  कारण हमारी समस्या आज भी जस की तस है। विधायक देवेन्द्र यादव के साथ इस अवसर पर सूर्यकांत सिन्हा, साकेत चन्द्राकर, एल्डरमेन सुनिल गोयल,  बीएसपी के स्वास्स्थ्य अधिकारी के के यादव, युंका अध्यक्ष अफरोज खान, अमित उपाध्याय सहित युकां एवं एनएसयूआई के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button