निगम कर रही है च्वाईस सेंटरों को अब महिला स्वसहाया समूह के हवाले करने की तैयारी

जल शोधन संयंत्र के संचालन हेतु 82 प्लेसमेंट कर्मचारियों की की जायेगी भर्ती
महापौर परिषद् की बैठक में लिया गया प्रस्ताव
भिलाई। महापौर परिषद की बैठक में निगम के जलकार्य विभाग हेतु कुशल, अद्र्धकुशल एवं अकुशल श्रमिक उपलब्ध कराये जाने तथा लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत संचालित च्वाईस सेंटरों को महिला स्व सहायता समूह को दिये जाने के प्रस्ताव पर विचार किया गया। इनमें से एक प्रस्ताव के लिए महापौर परिषद् ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। वही च्वाइस सेंटरों को महिला स्व सहयता समूहों को देने प्रस्ताव को अगली बैठक के लिए टाल दिया गया है।
महापौर परिषद की बैठक महापौर एवं विधायक देवेन्द्र यादव की अध्यक्षता तथा प्रभारी आयुक्त आरके साहू की उपस्थिति में प्रस्तुत दो प्रस्ताव पर उपस्थित सदस्यों ने चर्चा किया। जिसमें निगम भिलाई के जलकार्य विभाग अंतर्गत शिवनाथ इंटकवेल 77 एमएलडी, 2.72 एमएलडी, 1.5 एमएलडी जल शोधन संयंत्र का संचालन एवं संधारण कार्य किये जाने हेतु 82 प्लेसमेंट श्रमिकों की नियुक्ति किये जाने के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव पर विचार विमर्श के दौरान बताया गया कि वर्तमान में अगस्त 2019 से जुलाई 2020 तक श्रमिक रखे जाने हेतु सहायक श्रमआयुक्त दुर्ग से प्राप्त पत्र के अनुसार निर्धारित श्रम दर के आधार पर श्रमिक प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से उपलब्ध कराये जाने हेतु प्राक्कलन तैयार किया गया है, जिसमें 1 करोड़ 24 लाख 23 हजार रु. का व्यय अनुमानित है। जिसकी निविदा आमंत्रित किये जाने हेतु स्वीकृति की अनुशंसा प्राप्त करने महापौर परिषद के समक्ष प्रस्तुत किय गया है। विषय पर चर्चा करते हुए महापौर देवेन्द्र यादव ने कहा कि श्रमिकों को किये जाने वाले भुगतान न्यूनतम पारिश्रमिक भुगतान से कम न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। श्रमिकों को उनके सेवा का पूरा पारिश्रमिक उनके खाते में सीधे भुगतान हो इस व्यवस्था के साथ ही कर्मचारियों का सम्पूर्ण डाटा तैयार किये जाने महापौर परिषद ने 3 सदस्यीय कमेटी गठन किये जाने की अनुशंसा की।
बैठक में रखे गये प्रस्ताव क्रमांक 02 विषय लोक सेवा गारंटी के अतंर्गत संचालित च्वाईस सेंटरों को महिला स्व सहायता समूह को दिये जाने पर विचार किया गया। नगर पालिक निगम, भिलाई में लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत आने वाली सेवाएं जन्म-मृत्यु, अनुज्ञप्ति, गोमास्ता, विवाह पंजीयन, राशन कार्ड, पेंशन, सहित अन्य सेवाएं जो च्वाईस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से नागारिकों को प्रदान की जाती है जिसका संचालन महिला स्व सहायता समूह को सौपने के संबंध में कहा गया कि यह योजना शासन द्वारा चीप्स रायपुर के माध्यम से संचालित किये जा रहें हैं। इसलिए उक्त विषय के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी तैयार कर आगामी बैठक में विचारार्थ रखे जाने की अनुशंसा की गई। बैठक में महापौर देवेन्द्र यादव, प्रभारी आयुक्त आरके साहू, महापौर परिषद के सदस्य नीरज पाल, लक्ष्मीपति राजू, जोहन सिन्हा, सूर्यकान्त सिन्हा, नरेश कोठारी, श्रीमती सुभद्रा सिंह, सुशीला देवांगन, सोसन लोगन, केशव बंछोर, सहित विभाग प्रमुख उपस्थित थे।