खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
स्टील कालोनी के मैदान में हज़ारों छायादार व फलदार पौधे रोपे

दुर्ग। विधायक अरुण वोरा ने उनके इस प्रयास की सराहना किए की आपदा में जो लोगों की प्रमुख समस्या थी ऑक्सीजन की कमी की वो कुछ हद तक कम हो पाएगा इस वृक्षारोपण के द्वारा। महापौर धीरज बाकलीवाल, कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, आयुक्त हरेश मंडावी ने वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए उनके वार्ड का चयन किया गया। सराहना कर वार्ड पार्षद व एमआईसी श्रीमती जयश्री जोशी ने आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में मौजूद सभापति राजेश यादव, पूर्व महापौर आरएन वर्मा, प्रतिमा चंद्राकर, लक्ष्मण चंद्राकर, सत्यवती वर्मा, क्षितिज चंद्राकर, निखिल खिचरिया, मुकेश चंद्राकर, संदीप निरंकारी , जे पी मिश्रा, जे एन पाण्डेय, आई एम जैन, रघुवंशी, विजय भार्गव श्रीमति शोभा बैरागी, श्रद्धा राव, लता जैन, आलोक मिश्रा सभी ने बढ़चढ़ कर वृक्षारोपण का कार्य किया ।