*किसी के भ्रम से रहे दूर, कोरोना वैक्सीन लगवाना जरूर*
*साजा:-* पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस जैसे महामारी बीमारी की विगत समस्या बन गया है। जिनसे लड़ने के लिए वैज्ञानिको द्वारा बनाये गए कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण लगवाना जरूरी है। लिहाजा साजा विकासखण्ड नगर क्षेत्र के आस पास के ग्रामीणों से 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवक युवतियों ने कोरोना टीकाकरण का पहला डोज लगवा कर आगे आते हुए लोगो को जागरूकता दिखाया जा रहा है। वही कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगो मे उत्साह दिखाई दिए। कोविड वैक्सीन सेंटर के लिए इंदिरा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साजा में लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है। इसके साथ ही वैक्सीन लगवाने से पहले नाम दर्ज करते हुए पहले आधार कार्ड से पंजीयन किया जाता है। जिनके बाद वैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है। जिसमे युवाओ में महेश साहू, बंटी विश्वकर्मा, मोंटू विश्वकर्मा, बसंत साहू, नंदू साहू, मोईल खान, अनिल सींवारे, इत्यादि लोगो ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाए।कहा गया कि पहला डोज के बाद दूसरे डोज लगवाने के लिए तत्पर रहेंगे। बताया गया कि किसी के भ्रम में न पड़े। वैक्सिनेशन सेंटर में जाये और वैक्सीन लगवाए। वही जिन्होंने नही लगवाए है वह तुरंत कोरोना वैक्सीन लगवा कर खुद को सुरक्षित रखे और अपनों को भी सुरक्षित रखे।