*पेंड्री में जनसेवा हेतु बाबा उमाकांत द्वारा प्रायोजित नि:शुल्क एम्बुलेंस पहुंची छत्तीसगढ़, सात जुलाई को हुआ उदघाटन*
*देवकर:-* वर्तमान कोरोना काल में मरीजों को कई प्रकार क़ी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है और यह असुविधा कई बार प्राणघातक भी साबित हुआ है | जिसे ध्यान में रखते हुए देवकर निकटस्थ धमधा विकासखंड के ग्राम पेंड्री में संत सतगुरु बाबा उमाकांत जी के उज्जैन के आश्रम से छतीसगढ़ के आश्रम में भी एम्बुलेंस भेजा गया | साथ ही बाबा ने असहाय लोगों क़ी मदद कर शाकाहारी और सदाचारी बनने का संदेश भी लोगों को दिया गया।बाबा जय गुरुदेव आश्रम पेड़ी में चलाने हेतु एम्बुलेंस का उदघाटन बीते बुधवार को किया गया।जिसमें जय गुरुदेव संगत के सभी जिम्मेदार लोग एकत्रित हुए और लोगों को प्रसाद के रूप भोजन भंडारा वितरण कर एम्बुलेंस का उदघाटन किया गया | जिसमें ईश्वर चंद गुप्ता, रामचंद गुप्ता, होरी लाल साहू, हेमंत साहू, राकेश साहू, संतोष पटेल,अनिल साहू, मधु साहू और सुखराम वर्मा आदि बाबा जय गुरुदेव संगत प्रेमी के रूप में उपस्थिति रहे जिसकी जानकारी बाबा जय गुरुदेव संगत (छत्तीसगढ़)प्रमुख होरिलाल साहू द्वारा दी गयीं |