देश दुनिया

ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहनकर रांची की सड़कों पर ठग कर रहे ठगी, इस तहर लगा रहे चूना By wearing the uniform of traffic police, thugs are cheating on the streets of Ranchi.

रांची. राजधानी रांची में ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की वर्दी में ठगी का नया मामला सामने आया है. बुजुर्ग महिला के साथ हुई ठगी का ये मामला रांची के लालपुर थाना क्षेत्र (Lalpur Police Station Area) का है, जिसमें महिला के सोने की चेन को ठग (Swindle) कर ठग फरार हो गए. मामले की जानकारी जब महिला को हुई तो उसने लालपुर थाने में मामले की जानकाती दी. जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

दरअसल, राजधानी रांची में एक नया फर्जी पुलिस गिरोह सक्रिय हो चुका है जो ट्रैफिक पुलिस की वेश में सड़कों पर बेखौफ घूम रहा है. गिरोह बड़े ही शातिराना अंदाज में ठगी की घटना को अंजाम दे रहा है. फर्जी ट्रैफिक पुलिस की वेश में ठगी का यह नया मामला सामने आया. मामले की जानकारी देते हुए महिला रोपनी साहू ने बताया कि लालपुर थाना क्षेत्र के सब्जी बाजार में 3 से 4 ट्रैफिक पुलिस की वर्दी  पहन कर आये और कहा कि आगे चेन छिनतई की घटना हुई है. इस कारण अपने सारे जेवरात खोलकर रुमाल में रख लें. इसके बाद बातों- बातों में महिला के जेवरात उन्होंने बदल दिए और फिर चलते बने. महिला को इस बात की जानकारी तब हुई जब थोड़ी देर बाद उन्होंने रुमाल खोल कर देखा, जिसमें टूटी हुई चूड़ियां मिली. जिसके बाद महिला ने लालपुर थाने में इसकी जानकारी दी.

जांच में  जुटी पुलिस
वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. और मामले की तफ्तीश में जुटी है. मामले की जानकारी देते हुए रांची सिटी एसपी ने बताया कि महिला को अकेला पाकर ठगों ने चेन छिनतई की बात बताकर चेन को रुमाल में रखने को कहा और उसी दरम्यान ये पूरी वारदात हुई. वहीं, उन्होंने कहा कि सिटी डीएसपी को मामले की तफ्तीश जल्द से जल्द कर अपराधी को गिरफ्तार करने को कहा गया है.

 

Related Articles

Back to top button