छत्तीसगढ़
डोर टू डोर विज़िट कर लगाया जा रहा टीका 5 जुलाई से 12 जुलाई तक चलेगा महाअभियान 106 ग्राम पंचायत व आश्रित ग्रामों में किया जा रहा टीकाकरणडोर टू डोर विज़िट कर लगाया जा रहा टीका 5 जुलाई से 12 जुलाई तक चलेगा महाअभियान 106 ग्राम पंचायत व आश्रित ग्रामों में किया जा रहा टीकाकरण Vaccination is being done by visiting door to doorMaha Abhiyan will run from July 5 to July 12Vaccination being done in 106 gram panchayats and dependent villages

डोर टू डोर विज़िट कर लगाया जा रहा टीका
5 जुलाई से 12 जुलाई तक चलेगा महाअभियान
106 ग्राम पंचायत व आश्रित ग्रामों में किया जा रहा टीकाकरण
नारायणपुर 8 जुलाई 2021 – संक्रमण के विरुद्ध जिला प्रशासन के द्वारा टीकाकरण के माध्यम से लड़ी जा रही मजबूत लड़ाई को बल देने के लिए जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार 5 जुलाई से नारायणपुर में साप्ताहिक टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत की गई है। 12 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान में टीकाकरण दल जिले के 106 ग्राम पंचायत और उसके अंतर्गत आने वाले आश्रित ग्राम में पहुँच कर कोरोना का टीका लगा रहे हैं। टीकाकरण हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने के लिये एक दिन पूर्व कोटवार द्वारा मुनादी भी कराई जा रही है। यह अभियान स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग, और राजस्व विभाग के समन्वय से किया जा रहा है।
सीएमएचओ डॉ. बी.आर.पुजारी ने बताया साप्ताहिक टीकाकरण महाअभियान के तहत 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा। धात्री महिलाओं के लिये भी कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। जिले में जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीका नहीं लिया है वे इस अभियान में शामिल होकर कोरोना से सुरक्षा का टीका ले सकते हैं। टीकाकरण के मेगा अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के 106 ग्राम पंचायत चयन किये गए है। जिसमें सभी जिलावासी बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं । अभियान की सफलता के लिए डोर-टू-डोर विजीट कर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। उन्होंने ज़िले वासियों से अपील करते हुए कहा कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के सभी लोग विशेष मेगा कैम्प का लाभ उठाएं और जो लोग टीका के प्रथम डोज़ से अब तक वंचित हैं, वह तत्काल टीका लगवाकर कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हो जाए।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया, “कोरोना से जिले को मुक्त करने और गाँव मे शत प्रतिशत टीकाकरण के लिये 5 जुलाई से मेगा टीकाकरण अभियान चल रहा है। जिले में अब तक कुल 39,000 से अधिक लोगों ने टीका लगवा लिया है। इसमें लगभग 10,000 से अधिक लाभार्थियों ने अपनी दोनों डोज पूरी कर ली है। जिन लोगों ने पहला डोज ले लिया है वह अपनी बारी आने पर दूसरी खुराक जरूर लें। क्योंकि पहली खुराक शरीर के वायरस को पहचानने में मदद करती है और भविष्य में संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली तैयार करती है, जबकि दूसरी खुराक उस प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को और अधिक मजबूत करती है। इससे शरीर कोविड संक्रमण से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाता है। जिले के वह नागरिक जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है लेकिन अभी तक कोविड का टीका नहीं लिये ऐसे लोग अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर जाकर अवश्य टीका लगवाएं। टीका लगवाने के बाद ऐसे लोग और भी लोगों को टीका लेने के लिए जागरूक करें। टीकाकरण सप्ताह में अपना दोनों डोज पूर्ण कर चुके लाभार्थी आयताराम ने बताया मै कोरोना टीका लगवाकर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा हूँ। पिछले महीने मुझे पहला टीका लगाया गया था। इससे मुझे कोई परेशानी नहीं हुई । मैं नियमित रूप से खेती भी कर रहा हूँ। यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। सभी को बिना किसी डर के आगे आकर टीकाकरण करवाना चाहिए।