Crimeछत्तीसगढ़

बुजूर्ग दंपत्ति के घर का ताला तोड़कर सोने चांदी एवं नकदी रकम चोरी करने वाले आरोपी चोर को पकड़ने में सिटी कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम कुल जुमला कीमती 57000/ रुपया चोरी कर फरार हो गया था चोर

पुलिस टीम की सूझबूझ से आरोपी सलाखों के पीछे

कवर्धा: थाना सिटी कोतवाली कवर्धा में प्रार्थीया राजबाई कोसले पति छोटू राम कोसले उग्र 65 साल साकिन सतनामी पारा नेवारी थाना कवर्धा जिला कबीरधाम (छ.ग.) के द्वारा दिनांक- 07/07/2021 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 05/07/2021 को शाम 07.00 बजे से रात्री 08.00 बजे के मध्य किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे घर का ताला तोड़कर रात्रि का फायदा उठाकर घर के अंदर घुसकर कमरे में रखे संदूक के अंदर से चांदी का गरोधी माला जिसमें 10 नग चांदी का रूपया लगा हुआ था, जिसका वजनी 10 तोला कीमती 6500/ रुपए है, तथा 01 नग सोने की पत्ती लगा माला वजनी 02 मासा कीमती 9500/ रूपये एवं नगदी रकम 41000/ रूपये कुल जुमला कीमती 57000/ रुपये को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 497/2021 धारा 457 , 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के द्वारा उक्त प्रकरण की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दिया गया। जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक कबीरधाम मोहित गर्ग के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पी.आर. कुजूर, उप पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक मुकेश सोम के द्वारा तत्काल थाने में टीम गठित कर चोरी गए सोना, चांदी, एवं नकदी रकम तथा उक्त जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी करने वाले आरोपी चोर की पता तलाश प्रारंभ किया गया साथ ही क्षेत्र के सक्रिय मुखबिरो से लगातार चर्चा कर उक्त आरोपी चोर के विषय में आवश्यक जानकारी देने कहा गया। जिस पर विश्वसनीय मुखबीर से उक्त अपराध में ग्राम नेवारी निवासी दर्दू उर्फ राजेश्वर टंडन के संलिप्त होने की सूचना पर आरोपी ददू उर्फ राजेश्वर टंडन से पूछताछ किया गया जिसमें आरोपी दर्दू उर्फ राजेश्वर टंडन के द्वारा पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया तथा अपने कब्जे से एक नग मोबाइल, चांदी का गरौधी माला 10 नग रूपया लगा हुआ, 01 सोने का लॉकेट लगा माला व आरोपी के द्वारा चोरी के पैसे को खर्च करने के बाद बचत नगदी रकम 18000/ रुपए को गवाहों के समक्ष कबजा पुलिस लिया गया साथ ही आरोपी को ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक श्री मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से सहायक उप. निरीक्षक कौशल साहू , प्रआर . 297 चुम्मन साहू , आर . 702 उमाशंकर साहू , आर . 709 संतोष बांधेकर , 815 संजय पाण्डेय , आर . 772 सालिक राम बंजारे , आर . 848 प्रदीप निर्मलकर का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button