छत्तीसगढ़

महमंद बलात्कार-हत्या काण्ड ने किया छत्तीसगढ़ को शर्मशार-अश्वनी यदु Mehmand rape-murder case shamed Chhattisgarh – Ashwani Yadu

महमंद बलात्कार-हत्या काण्ड ने किया छत्तीसगढ़ को शर्मशार-अश्वनी यदु
कवर्धा -जनता कॉग्रेस छ.ग. जे जिला कवर्धा के द्वारा जिला बिलासपुर के महमंद ग्राम की नाबालिक बहन को आज सिग्नल चौक कवर्धा में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा की
जनता कॉग्रेस छ. ग. जे मांग करती है की फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट के माध्यम से एक माह के भीतर ही मामला का निराकरण हो एवं दरिंदे-दोषियों को फाँसी की सजा दी जानी चाहिये व पीड़ित परिवार को 1करोड़ का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जानी चाहिये, महमंद बलात्कार और हत्या कांड ने छत्तीसगढ़ को शर्मसार किया है, छत्तीसगढ़ में बहन-बेटी असुरक्षित है, यह अन्याय और अत्याचार अकेली नाबालिक 10 कक्षा की बहन के साथ नहीं बल्कि समग्र साहू समाज और छत्तीसगढ़ महतारी के बहन बेटियों के साथ हुआ है। धैर्य की परीक्षा का समय समाप्त हो चुका है, जब तक छत्तीसगढ़ की बेटी को न्याय नहीं मिलेगा, दरिंदे दोषियों को फाँसी नहीं मिलेगा तब तक हम चैन की सांस नही लेंगे नाबालिक बेटी के साथ जिस प्रकार दर्दनाक दुष्कर्म हुवा है जिस प्रकार मुंह में बेशर्म पत्ते ठूसकर सर पर हथोड़ी मार बिजली तार से गला घोंटकर दर्दनाक हत्या किया गया है यह घटना बिलासपुर के साथ-साथ पुरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना से क्षेत्र में शोक का लहर है और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है उनके आँखों में आंसू और चेहरे में गुस्सा है, आज हमने छत्तीसगढ़ की बेटी को कवर्धा जिले के तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने अपनी मांगे रखी जनता कॉग्रेस छ.ग.जे पीड़ित परिवार के हर कदम साथ है आगे अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता तो पड़ा आंदोलन के लिये रड़नीति तय करेगी आज श्रद्धांजलि अर्पित करने जनता कॉग्रेस छ.ग. जे के कवर्धा जिला अध्यक्ष सुनील केशरवानी अजित जोगी छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी जनता कॉग्रेस छ.ग. जे के कोषाध्यक्ष लक्ष्मी चंद्र जैन जनता कॉग्रेस छ.ग जे के जिला उपाध्यक्ष आशीष ठाकुर जनता कांग्रेस छ.ग.जे के अनुसूचित जाती विभाग के जिला अध्यक्ष गणेश पात्रे प्रदेश उपाध्यक्ष डली चंद्र ओगरे लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप सोनी लोहारा शहर अध्यक्ष नेम सिंह यादव छात्र विंग जिला अध्यक्ष रंजीत वर्मा ईश्वरी साहू रामदास पटेल हिमांशु महोबे मोहम्मद आफ़ताब खिलेश चंद्र मुकेश चंद्राकर चेतन वर्मा मोहम्मद आशिफ़ हुसैन अतुल राज राहुल चंद्रवंशी एवं सभी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button