महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें, पश्चिम बंगाल में 1 जून से खुलेंगे धर्मस्थल | Maharashtra has the highest number of deaths in one day religious place will open in West Bengal from June 1 | nation – News in Hindi


महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं.
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) द्वारा लॉकडाउन (Lockdown) के चौथे चरण के दो दिन पहले की गयी घोषणा का मकसद प्रमुख संस्थानों में रोजाना के कामकाज को सामान्य बनाने का है. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) से एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं.
ममता के फैसले का बीजेपी और माकपा कर रही विरोध
ममता बनर्जी द्वारा लॉकडाउन के चौथे चरण के दो दिन पहले की गयी घोषणा का मकसद प्रमुख संस्थानों में रोजाना के कामकाज को सामान्य बनाने का है. हालांकि, राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण विपक्षी भाजपा और माकपा ने आलोचना करते हुए फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है.
‘निजी क्षेत्र को कामकाज पर खुद फैसला लेना होगा’ममता बनर्जी ने शाम में बयान में कहा कि राज्य सरकार के कार्यालय 70 प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करेंगे जबकि निजी क्षेत्र को कामकाज पर खुद फैसला लेना होगा. इससे पहले बनर्जी ने आठ जून से निजी और सरकारी कार्यालयों को पूरी उपस्थिति के साथ खोलने की घोषणा की थी. अपने फेसबुक पेज पर एक बयान में बनर्जी ने कहा कि जरूरी असर के लिए लॉकडाउन जारी रहेगा.
कर्नाटक के बाद पश्चिम बंगाल ऐसा दूसरा राज्य होगा जो धार्मिक स्थलों के द्वार को खोलने की अनुमति देगा. कर्नाटक ने सोमवार से धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए केंद्र से अनुमति मांगी है.
महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 116 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2682 केस सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 116 लोगों की मौत हो गई. राज्य में एक दिन में कोरोना से यह सबसे अधिक मौत है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में अभी तक 62228 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 2098 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.
मुंबई के धारावी में एक दिन में कोरोना वायरस के 41 नए केस सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि इस दौरान कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई. धारावी में कुल संक्रमितों की संख्या 1715 है और 70 लोगों की जान जा चुकी है.
महाराष्ट्र में अभी तक कोरोना की चपेट में 2211 पुलिसकर्मी, 25 ने गंवाई जान
महाराष्ट्र में कम से कम 2211 पुलिसकर्मी अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं और उनमें से 25 संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं. यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी. अधिकारी ने कहा कि संक्रमण से जान गंवाने वाले कुल पुलिसकर्मियों में से 16 मुंबई से, तीन अन्य नासिक ग्रामीण से, दो पुणे और एक-एक सोलापुर शहर, सोलापुर ग्रामीण, ठाणे और मुंबई एटीएस से हैं.
2211 में 249 पुलिस अधिकारी
अधिकारी ने कहा कि इन कोविड-19 रोगियों में से 249 पुलिस अधिकारी जबकि 1,962 कांस्टेबुलरी रैंक के कर्मी हैं. उन्होंने कहा कि इन सभी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अधिकारी ने कहा कि अभी तक इनमें से 970 ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
गुजरात में कोरोना संक्रमण के 372 नए मामले, सिर्फ अहमदाबाद में ही 253 नए केस
1 जून से ट्रेनों में TTE नहीं पहन सकेंगे काला कोट और टाई, जानें नई गाइडलाइन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 29, 2020, 6:48 AM IST