रिसाली निगम क्षेत्र के चार हजार घरों में किया गया पौधा रोपण, Plantation done in four thousand houses of Risali corporation area
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
चंदन और मौली श्री से निगम परिसर का किया श्रृंगार
पूर्व पार्षद और एल्डरमेनों ने लक्ष्य पर किया काम
रिसाली। वन होम, वन ट्री योजना के तहत रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र में धरती का श्रृंगार करने महोत्सव की तरह आयोजन किया। लोग स्वत: सुबह से घरों के सामने पौध लगाए। वही निगम कार्यालय परिसर में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रतिनिधि के रूप में पीसीसी के महामंत्री जितेन्द्र साहू उपस्थित हुए। एल्डरमेन और पूर्व पार्षदों के साथ कार्यालय परिसर में मौली श्री, रक्त चंदन और फलदार जामुन पौध रोप कर धरती का श्रृंगार किया गया।
इस अवसर पर पीसीसी के महामंत्री जितेन्द्र साहू ने कहा कि शासन की योजना वन होम, वन ट्री केवल औपचारिकता नहीं रहनी चाहिए। संपूर्ण जिम्मेदारी के साथ पौध की सुरक्षा का संकल्प लेते हुए उसे पूर्ण करे। तभी योजना का क्रियान्वयन सही होगा। नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर परिसर व आस पास निगम कर्मचारियों ने 100 से अधिक पौध रोपे। इस अवसर पर एल्डरमेन फकीर राम ठाकुर, विलास राव बोरकर, संगीता सिंह, कीर्तिलता वर्मा, प्रेमचंद साहू, तरूण बंजारे, अनुप डे, डोमार देशमुख समेत ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, महामंत्री जाकीर खान, उपाध्यक्ष चंद्रकांत कोरे, पूर्व पार्षद केशव बंछोर, निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर आदि उपस्थित थे।
चार हजार घरों में रोपे गये पौध
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के निर्देश पर चलाए महाअभियान में स्टाल लगाकर नागरिकों को 5 हजार पौध लगाने पे्ररित करते हुए पौध वितरण किया गया। इसमें एल्डरमेनों को भी लक्ष्य दिया गया था। निर्धारित समय पर शुरू हुए अभियान में दोपहर तक क्षेत्र के 4000 नागरिकों ने पौध रोपण किया।
पूरे माह चलेगा अभियान
आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने नागरिकों से अपील किया है कि वे क्षेत्र को हरा भरा कर पर्यावरण को अच्छा बनाए। स्वयं के सेहत के लिए अपने घरों में एक पौध अवश्य लगाए।
स्वसहायता समूह बढ़ाए हाथ
नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने कहा कि निगम क्षेत्र में दो दर्जन से ज्यादा स्वसहायता समूह संचालित है। वही पर्यावरण मित्र क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है। स्वसहायता समूह के सदस्य खाली जगह चिन्हित कर पौध रोपण करे और महाअभियान की कड़ी बने।