Uncategorized

सेलूद में आज मितानिन दिवस

दुर्ग – ग्राम पंचायत सेलूद में आज मितानिन दिवस मनाया गया l इस अवसर पर सभी को सम्बोधित करते हुए सरपंच ने मितानिनों की निःस्वर्थ सेवाभाव की प्रसंशा किया एवं हरसम्भव सहयोग की बात कही l ग्राम के सभी छह मितानिन श्रीमती गोदावरी बंजारे, श्रीमती चित्ररेखा साहू, श्रीमती सुनीता कुर्रे, श्रीमती दुकलहिं जांगड़े, सुधा अमृत, सुनीता वर्मा , श्रीमती मिथिला वर्मा का सम्मान किया गया साथ ही साथ ग्राम के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्तागण श्रीमती सुरेखा ठाकुर, श्रीमती सरस्वती, साहू, श्रीमती गायत्री बंछोर, श्रीमती सरस्वती देवांगन, श्रीमती पूणिमा बंछोर, श्रीमती प्रेमलता बंजारे, सहायिकागण श्रीमती सुभद्रा साहू, श्रीमती सुभद्रा मारकंडे, श्रीमती गौरी ठाकुर, सुश्री लोमश कुर्रे, श्रीमती मालती चक्रधारी का सम्मान किया गया l ग्राम पंचायत सेलूद के द्वारा श्रीमती शकुंतला नायक के सेवानिवृत्त होने के बाद विदाई किया किया गया l इस अवसर ग्राम पंचायत सेलूद के सरपंच खेमलाल साहू, उपसरपंच रमेश कश्यप, सचिव महेंद्र साहू, पंच गण सुभाष बंछोर, सुरेंद्र कुर्रे, श्रीमती सीता बंछोर, श्रीमती रमशीला चंदेल, नवरत्न श्रीमती विमला साहू, पोषण चंदेल, संदीप वर्मा और हरी ठाकुर उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button