खास खबरछत्तीसगढ़

नये पुलिस कप्तान मोहित गर्ग के द्वारा कबीरधाम पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया गया

17 वी वाहनी सरेखा कमांडेंट जितेंद्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम शलभ कुमार सिन्हा, उप पुलिस अधीक्षक नेहा पवार, उप पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह को कबीरधाम जिले के पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा जिले से भावभिनी विदाई दी गई

कवर्धा: 17 वी वाहनी सरेखा कबीरधाम के कमांडेंट जितेंद्र शुक्ला का स्थानांतरण सेनानी 16 वीं वाहनी नारायणपुर होने एवं पुलिस अधीक्षक कबीरधाम शलम कुमार सिन्हा का स्थानांतरण जिला कबीरधाम से जिला कांकेर तथा उप पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह का कबीरधाम जिले से स्थानांतरण जिला कोण्डागाँव, उप. पुलिस अधीक्षक नेहा पवार का स्थानांतरण कबीरधाम जिले से (बालक विरुद्ध अपराध अन्वेषण शाखा) जिला बीजापुर होने पर दिनांक-05/06/2021 को न्यू पुलिस लाइन के सभागार में कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी का विशेष ध्यान रखतेे हुये कबीरधाम पुलिस के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा विदाई दिया गया साथ ही सिन्हा के द्वारा नये पुलिस कप्तान मोहित गर्ग को जिला पुलिस अधीक्षक का कार्यभार सौंपते हुये जिले के संपूर्ण गतिविधियों से अवगत कराए। विदाई समारोह में
उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पी.आर. कुजूर उप पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर. मण्डावी, अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया नरेन्द्र कुमार बेंताल उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल अजीत ओगरे तथा कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारियों एवं जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों के द्वारा स्थानांतरण पर जा रहे सम्मानीय अधिकारी गणों के कार्यों की जमकर सराहना किया गया साथ ही पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न देकर भावभीनी विदाई दिया गया। नये पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री मोहित गर्ग को जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर कबीरधाम जिले में स्वागत किया गया
आज दिनांक- 06/07/2021 को 10:40 बजे पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक कार्यालय कबीरधाम पहुंचे जहां तैनात गार्ड के द्वारा सलामी दिया गया जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को कबीरधाम पुलिस अधीक्षक का कार्यभार सौंपाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तथा कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारियों से परिचय कराया गया।

Related Articles

Back to top button