खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
वन होम वन ट्री” अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण
भिलाई/ आज दिनांक 6 जुलाई 2021 को जिला प्रशासन द्वारा “वन होम वन ट्री” अभियान के तहत आज शासकीय प्रथामिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला दुर्गा मंदिर वार्ड 31,जोन 3, खुर्सीपार, भिलाई में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया समस्त विद्यार्थी एवं नागरिक गणों से अपील की गई की एक वृक्ष का पौधा अपने घर पर जरूर लगाएं और हमारे पर्यावरण की रक्षा करें और हमारे पर्यावरण को हरा-भरा रखें इस मौके पर शाला की प्रधान पाठिका श्रीमती किरण चंदवानी जी एवं PLC शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती रामप्यारी भारती जी एवं
शिक्षकगण में यीशु देवी साहू जी ,जितेंद्र कुमार , श्रीमती गायत्री देवी, पवन मंडावी एंव समस्त विद्यार्थिगण,शाला स्टाफ एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण अंजुला भारती, क्रांति बारले ,सरिता बारले,सती कोसले, मत्रां बंजारे, संतोष जोशी, सुमन उपस्थित रहे