खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग फुटकर क्यापारी संघ ने किया विवेक शुक्ला का सम्मान

दुर्ग / दुर्ग फुटकर व्‍यापारी संघ इंदिरा मार्केट मोती काम्‍पलेक्‍स दुर्ग के फुटकर व्‍यापारियों, संस्‍था के पदाधिकारियों व्‍दारा विवेक शुक्‍ला सी.एस.पी.दुर्ग का कोरोनायोद्धा व प्रमोशन से एडि.एस.पी.बनाये जाने पर फुलों का गुलदस्‍ता भेंटकर सम्‍मान व अभिनंदन किया,  संस्‍था अध्‍यक्ष रज्‍जब अली ने कहा कि पुलिस विभागमें सहज, सरल व सदभाव रखने वाले अधिकारियों में श्री शुक्‍ला का नाम सर्वोपरि हैं, उन्‍होंने हमेशा जटिल से जटिल समस्‍याओं का निराकरण कर दुर्ग शहर में पुलिस विभाग व आम जनता के बीच विश्‍वास कायम किया ।

इस अवसर पर रऊफ कुरैशी संचार विभाग छ.ग.प्रदेशकांग्रेस कमेटी,  जमाल भाई,  सत्य नारायण पाण्‍डे,  मुबीन खान, मोहसिन रजा, मोहम्मद गनी,  साहब अली, मजीद इत्‍यादि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button