टेण्डर कार्रवाही में देरी न हो,कार्य फील्ड में उतरकर होगी
-हर माह 3 तारीख तक वेतन बिल प्रस्तुत न होने पर अर्थदण्ड विभाग प्रमुख को देना होगा।
-प्रत्येक सोमवार को 11 : 00 बजे होगा टीएल बैठक आयुक्त ने दिए निर्देश-
दुर्ग/ निगमायुक्त हरेश मंडावी द्वारा डाटा सेंटर में टीएल बैठक में जनचौपाल,,समयसीमा पी0जी0एन0 और विभागीय चर्चा की नस्तियों पर त्वरित कार्रवाही करने के लिए निर्देश दिएं।
आयुक्त मंडावी ने प्रभारी बाजार अधिकारी को अवैध ठेलों को हटाये की कार्यवाही कर प्रतिवेदन देने को कहा।मुख्यमंत्री जन चौपाल के तहत अतिक्रमण अधिकारी को आर0टी0ओ0 ऑफिस के सामने एवं गौरव पथ में अवैध व्यवसाय करने वालो को एक सप्ताह के अंदर हटाने और सड़कों का संधारण हेतु जहाँ जरूरत हो स्वीकृति लेकर कार्य करावे।जो कार्य शासकीय पीडब्ल्यू डी0 कर रहा है उसे प्रस्तावित न करें।अमृत मिशन के अंतर्गत पाइप लाइन हेतु गड्ढा खोदा गया है जिसके कारण रोड खराब हुआ है उसका संधारण तत्काल करें।बैठक में चर्चा सम्बंधित नस्तियों पर चर्चा की गई तथा पेपर कतरन पर बाजार अधिकारी,स्थापना प्रभारी एवं राजस्व अधिकारी ने कार्यवाही नही किये है जिसे आज ही कार्यवाही कर प्रस्तुत के निर्देश दिए।जी0ई0रोड में निर्मित बाउंड्रीवाल को हटाने को कहा गया।उक्त कार्य के लिए यदि एनओसी दिया गया है उसे निरस्त करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।साथ ही निगम सीमा अंतर्गत जर्जर भवनों को नोटिफिकेशन की कार्रवाही करने के बाद डिस्मेंटल में होने वाले खर्च की राशि का डिमांड के बाद तोड़ा जाए।वेतन उपस्थिति पत्रक जिस विभाग का नही पहुचा है तत्काल भेजे शाम तक नही आने पर संबंधित विभाग प्रमुख की वेतन कटौती की जाएगी,प्रत्येक माह की 03 तारीख तक पत्रक प्रस्तुत करने विभाग को सख्त निर्देश दिए एवं कर्मचारियों का 05 तारीख तक वेतन भुगतान कराया जाएगा।उन्होंने कहा जरुरी योजनाओं की फाइल विभाग प्रमुख स्वयं दिलचस्पी लेकर आगे बढ़ाए। कम्पोस्टिंग,गौठान,रोका छेका,ठगड़ा बांध,डायग्नोस्टिक सेंटर,PMAY,AHP,गौरवपथ,टेण्डर शंकर नाला,शनिचरी मार्केट, मुख्यमंत्री स्लम स्वस्थ्य योजना पर तत्काल कार्रवाही करने के लिए निर्देश दिए।बैठक में मौजूद कार्यपलान अभियंता एम0पी गोस्वमी,सहायक अभियंता जिंतेंद्र समैया,भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी,सहायक भवन अधिकारी एवं जनसंपर्क अधिकारी गिरीश दीवान,लेखाधिकारी आर0के0 बोरकर, राजस्व अधिकारी आर0के0 बंजारे,प्रभारी बाजार अधिकारी शिव शर्मा,निज सहायक आयुक्त मनोहर साहू,भूपेश गोईर एवं अन्य मौजूद थे।