खास खबरछत्तीसगढ़देश दुनियामनोरंजनरायपुर

फिल्म मया के रंग का पोस्टर हुआ लांचिग,कलाकारों का किया गया सम्मान

अनुकृति क्रियेशन एवं फिल्म तथा पिकू फिल्म के बेनर तले निर्मित एवं  ओम प्रकाश चौधरी के निर्देशन में बनी छत्तीसगढी फिल्म मया के रंग का पोस्टर एक कोविड के कारण सादे समारोह में लांचिंग किया गया। इस दौरान फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया जिसे देखकर उपस्थित सभी अतिथियों ने भूरि भूरि प्रश्ंासा करते हुए फिल्म को सुपरहीट होने की कामना की। इस अवसर पर आमंत्रित अतिथियों रविन्द्र सिंह सीनियर वाईस प्रेसिडेंट प्रकाश इण्डस्ट्रीज रायपुर,अमित सिंह, सत्येन गौतम,राजेश सिंह, जयंत सिंह,जेपी सिंह, धर्मेन्द्र सेंगर, प्रकाश कार्चुली, मुकेश सेंगर,सरेाज सिंह, संतोष सिंह ने फिल्म के सभी कलाकारों और फिल्म युनिट के लोगों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस फिल्म के डायरेक्टर ओमप्रकाश चौधरी, एवं हिरो रियाज खान,ओम प्रकाश चौधरी, हिरोईन दिया वर्मा के अलावा छॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेन्द्र चौबे, श्रीमती सरला सेन है। इसमें कमेडी का तड़का छॉलीवुड के मशहूर कमेडियन शैलेन्द्र भ_ और शमशीर सिवानी ने कमेडी का तड़का लगाया है।  इसके अलावा इस फिल्म में सीनियर एक्टर विनायकअग्रवाल, जीडी बंजारे, टिवंकल साहू, अर्चना पिपरिया,निशांत बाजड़, अमेय खैरवार, बाल कलाकार रेहान खान का जर्बदस्त अभिनय देखने दर्शकों को मिलेगा।
इस अवसर पर शंकर सिंह बिसेन, योगेश बिसेन,अजित सिंह, श्रीमती रोसमीना कुजूर,अमोल सिंह, विनोद जैन एवं चेतन सोलंकी उपस्थित थे। उल्लेखनीय  है कि फिल्म  के निर्माण में अंजलि, अजय सिंह,अतुल सिंह ठाकरु, कविता, ललिताकुंडे,धीरज बिसेन और आदित्य सिंह बिसेन का महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

 

असली…ल हीरो – भोजपुरिया दाग फिल्म के निर्माण को लेकर आयोजित प्रेस कान्फ्रेन्स के दौरान फिल्म के अभिनेता सुनिल नारायण (बायें से) अभिनेत्री नीरज, अभिनेता फैयाज खान, लेखक निर्देशक (मै स्वयं) धनंजय चौबे, अभिनेता दीपक सिंह एवं खलनायक की भूमिका में नजर आने जा रहे ठेहा चौधरी जी, साथ ही निर्माता सह अभिनेता बैजु पासवान, गायक सह अभिनेता प्रकाश यादव, अभिनेत्री वंदना, अंजलि, अभिनेत्री प्रीति दुबे, अभिनेत्री सगुन, अभिनेत्री चिंता जी, कोरियोग्रफर संतोष राज, डीओपी सुनिल कुमार,  जिले के तमाम वरिष्ठ पत्रकार बंधु एवं वन चांस फिल्म प्रोडक्शन के तमाम कलाकार एवं तकनीशियन आप सबका इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए कोटिश: धन्यवाद

Related Articles

Back to top button