छत्तीसगढ़

वैक्सीनेसन सप्ताह- एस डी एम श्री दिनेश कुमार नाग ने ग्राम पंचायत पालकी के वैक्सीनेसन शिविर का किया निरीक्षण Vaccination Week- SDM Shri Dinesh Kumar Nag inspected the vaccination camp of Gram Panchayat Palki

वैक्सीनेसन सप्ताह- एस डी एम श्री दिनेश कुमार नाग ने ग्राम पंचायत पालकी के वैक्सीनेसन शिविर का किया निरीक्षण
नारायणपुर 05 जुलाई 2021 – कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने जिले में कोविड 19 महामारी से आने वाले समय मे बचाव के लिए जिलेवासियों को कोरोना टीका लगाने आज से वैक्सीनेसन सप्ताह की शुरुआत हुई है। कलेक्टर ने सभी ग्राम पंचायत के नोडल अधिकारियों को अपने प्रभार के ग्राम पंचायत क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने एवं लोगो को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने हेतु जिम्मेदारी दी है। एस डी एम श्री दिनेश कुमार नाग ने ग्राम पंचायत पालकी के वैक्सीनेसन शिविर का आज औचक निरीक्षण किया। एस डी एम ने बताया कि पालकी में आज 62 लोगो को वैक्सीनेसन लगाया गया। कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के निर्देशानुसार आज 5 जुलाई से 12 जुलाई तक जिले में वैक्सीने

Related Articles

Back to top button