सर्विसेस जोन के कार्मिक कर्म शिरोमणि पुरस्कार से हुए सम्मानित, Personnel of Services Zone honored with Karma Shiromani Award
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सर्विसेस जोन में आयोजित कर्म शिरोमणि पुरस्कार में सर्विसेस जोन से उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह समारोह मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सर्विसेस के सभागार में आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सर्विसेस एस एन आबिदी विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान एमआरडी, ईएमडी तथा आरएमडी के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।
इस सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन करने वाले एमआरडी के कार्मिक पी पापा राव को माह जनवरी, 2021 के लिए, ईएमडी के सतीष कुमार साहू को माह फरवरी, 2021 के लिए तथा आरएमडी के जगदीश कर को माह मार्च, 2021 के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर समारोह के दौरान पुरस्कारों के संचालन और वितरण में सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन किया गया। इस कार्यक्रम में पुरस्कार विजेताओं को प्रवीणता प्रमाण पत्र, स्मृति-चिन्ह और कर्मचारी के जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया एवं कार्यक्रम में पुरस्कार विजेताओं के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा। इस कार्यक्रम का संचालन श्री एम वी वी प्रसाद, प्रबंधक (कार्मिक सेवाएं) द्वारा किया गया।