खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विधायक का सम्मान कर बताये अपनी समस्या, Respect the MLA and tell your problem

दुर्ग। फुटकर व्यापारी संघ इंदिरा मार्केट मोती काम्प्लेक्स के व्यापारी बंधुओं द्वारा अरूण वोरा विधायक व अध्यक्ष स्टेट वेयर हाऊस कार्पो0 को राज्य शासन द्वारा केबिनेट मंत्री का दर्जा का प्राप्त होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक निवास पहुॅचकर सम्मान किया । फुटकर व्यापारी संघ के अध्यक्ष रज्जब अली ने इस अवसर पर विधायक से व्यापारियों द्वारा अपनी समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया जिस पर विधायक अरूण वोरा ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उनकी समस्याओं का निराकरण किया जावेगा जिसके लिए उन्होने कार्यवाही प्रारंभ कर दी है वहॉ उपस्थित सभी सदस्यों ने उक्त आष्वासन पर करतल ध्वनि से स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर रऊफ कुरैशी, संचार विभाग, छ0ग0 प्रदेश कॉग्रेस कमेटी, जमाल भाई उपाध्यक्ष, मुबीन खान, मोहसिन रजा सचिव,  सत्यनारायण पाण्डे, श्री जफर भाई, श्री प्रेमचंद जैन, श्री अब्दुल मजीद, श्री विमल तिवारी इत्यादी व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button