खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हॉस्पिटल वाली गाड़ी ने पूरा किया 5 लाख मरीजों का उपचार, Hospital car completed the treatment of 5 lakh patients

एमएमयू स्टाफ  को बधाई देने पहुंचे विधायक देवेंन्द्र

भिलाई। राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट याने की हॉस्पिटल वाली गाड़ी ने प्रदेशभर में अब तक 5 लाख मरीजों का उपचार किया। जिस हेतु विधायक देवेंन्द्र यादव द्वारा इलाजरत मोबाइल यूनिट में पहुंचकर एमएमयू टीम को बधाई दी और आगे भी इसी तरह लोगों की सेवा में अपना शत प्रतिशत देने शुभकामनाएं प्रेषित किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शहरी स्लम बस्तियों में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु नगर निगम क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की घर पहुंच सेवा के तौर पर मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ योजना की शुरुआत की थी। जिसके फलस्वरूप भिलाई शहर के स्लम बस्तियों में भी रोजाना मेडिकल यूनिट वैन पहुंच रही है। इस कार्य हेतु विधायक देवेंन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया का आभार व्यक्त किया और कहा कि शहरों के स्लम बस्तियों में स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ करने का लक्ष्य लेकर लाई गई इस योजना का लाभ भिलाई नगर निगम क्षेत्र की जनता को मिल रहा है। यह मुख्यमंत्री के दूरदृष्टि ही है जिन्होंने स्वास्थ टीम को घर-घर तक पहुंचाने की सोंची और मोबाइल मेडिकल यूनिट की सफलता उन्ही की दूरदृष्टि का नतीजा है। इस अवसर पर विधायक देवेंन्द्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी लांच किया है।

Related Articles

Back to top button