Uncategorized

*जगतगुरु शंकराचार्य का 79 वा प्राकट्य महोत्सव 7 जुलाई राष्ट्रोत्कर्ष दिवस

रायपुर- परम सौभाग्यउदय के फलस्वरूप ,विश्व के महान विभूति हिंदुओं के सार्वभौम धर्म गुरु गोवर्धनमठ पुरीपीठ के 145 में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का 79 प्राकट्य महोत्सव का भव्य कार्यक्रम 7 जुलाई बुधवार को उत्साह पूर्वक पूरे देश के विभिन्न प्रांतों में राष्ट्रोत्कर्ष दिवस के रूप में मनाया जाएगा ।इस पुनीत अवसर पर सर्वजन कल्याण और महामारी संकट निवारण, सनातन संस्कृति संरक्षण एवं दीर्घायु की मंगल कामना हेतु रुद्राभिषेक ,शिव पूजन आराधना ,सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ ,विचार गोष्ठी ,सत्संग प्रवचन, भजन ,संकीर्तन के साथ वृक्षारोपण फल वितरण का कार्यक्रम निर्धारित रहेगा, सभी कार्यक्रमों में मास्क लगाकर, समुचित दूरी का पालन करते हुए ,सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आयोजन करने का आह्वान किया गया है , समस्त कार्यक्रम प्रेरणा स्रोत सचिव स्वामी श्री निर्विकल्पानंद सरस्वती जी महाराज के मार्गदर्शन में निर्धारित किया गया है। यह पावन दिव्य समारोह गोवर्धनमठ पुरीपीठ से संचालित धर्म संघ पीठ परिषद आदित्यवाहिनी, आनंद वाहिनी ,राष्ट्उत्कर्ष अभियान ,हिंदू राष्ट्र संघ सनातन संत समिति के संयोजकत्व में सनातन धर्म प्रेमी समस्त श्रद्धालु भक्तों के सद्भाव पूर्ण सहयोग से आयोजित है। उक्तआशय की जानकारी देते हुए आचार्य पंडित जी झम्मन शास्त्री (पीठ परिषद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रदेशाअध्यक्ष छत्तीसगढ़ ने इस ऐतिहासिक आयोजन में संत महात्मा सामाजिक ,सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनैतिक सभी क्षेत्रों से जुड़े प्रतिनिधि, शिष्य भक्तवृंद पधार कर गुरुदेव भगवान का दुर्लभ दर्शन एवं आशीर्वाद ग्रहण करेंगे। गोवर्धन मठ पुरी तथा वाराणसी ,वृंदावन, होशियारपुर आश्रम एवं छत्तीसगढ़ स्थित सुदर्शन संस्थानं में विशाल भव्य आयोजन किया जाएगा । गुरुदेव भगवान 7 जुलाई को तीर्थराज प्रयाग में स्थित शिवगंगा आश्रम में विराजमान होंगे उनका दिव्य प्रत्यक्ष दर्शन एवं आशीर्वाद लेने का सौभाग्य समस्त भक्तों को सुलभ रहेगा, इसी क्रम में छत्तीसगढ़ प्रांत के विभिन्न जिला मुख्यालयों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य कार्यक्रम की योजना बनाई गई है ,अतः आप सभी श्रद्धालु भक्तजन इस दिव्य समारोह में उपस्थित होकर दर्शन एवं सत्संग से लाभ उठाएं ,जय जगन्नाथ धन्यवाद। सादरप्रकाशणार्थ

निवेदक – धर्मसंघ ,पीठपरिषद आदित्य वाहिनी,आनंद वाहिनी छत्तीसगढ़

Related Articles

Back to top button