धर्म

आज है योगिनी एकादशी ,,जानिए मुहूर्त v महत्व Today is Yogini Ekadashi, know the importance of Muhurta

हिंदू धर्म में हर एकादशी का एक अलग महत्व होता है। हर एकादशी को व्रत रखते है और भगवान विष्णु की पूजा करते है। इसी के साथ योगिनी एकादशी के दिन भगवान श्री नारायण की पूजा-आराधना की जाती है। श्री नारायण भगवान विष्णु का ही नाम है। इस एकादशी का व्रत करने से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं और पीपल के वृक्ष को काटने जैसे पाप तक से मुक्ति मिल जाती है। इस व्रत के प्रभाव से किसी के दिये हुए श्राप का निवारण भी हो जाता है। यह एकादशी देह की समस्त आधि-व्याधियों को नष्ट कर सुंदर रुप,गुण और यश देने वाली होती है।

योगिनी एकादशी व्रत मुहूर्त
एकादशी तिथि का प्रारम्भ – 04 जुलाई 2021 को प्रात: 07 बजकर 55 मिनट से।
एकादशी तिथि का समापन – 05 जुलाई 2021 को रात्रि 10 बजकर 30 मिनट पर।
योगिनी एकादशी पारणा मुहूर्त
6 जुलाई को सुबह 05:28:30 से 08:15:22 तक

Related Articles

Back to top button