फलक फाउंडेशन मंच द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरें का आयोजन
*फलक फाउंडेशन मंच द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरें का आयोजन*
कोरोना काल मे साहित्य प्रेम का अनूठा और सफल प्रयोग। कोरोना वायरस- महामारी ने जहाँ पूरी दुनिया की सभी सार्वजनिक जीवन को ब्रेक सा लगा दिया है वही महफिल- ए- मुशायरा,कवि सम्मेलनों,गोष्ठों आदि भी पूरी तरह से बंद है,मगर शायर की शायरी और फिक्र को नही बांधा जा सकता। इसलिए *फलक फाउंडेशन* के तत्वावधान मे *डाॅ नेहा इलाहाबादी* की तरफ से एक शानदार ऑनलाईन वीडियो ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिसकी सदारत जनाब *खालिद बदायूंनी साहब (बदायूं)* ने फरमान तथा निजामत की फराइज हिन्दुस्तान के मशहूर ओ मारूफ शायर मेहमाने खुसूसी *ऐन मीम कोसर बुलंदशहर* तथा मुख्य अतिथि *जनाब अनिल कुलश्रेष्ठ(सिंगापुर),विशेष अतिथि जनाब सरफराज हुसैन सूबेदार(लंदन) व निजामत *आलोक
रंजन त्रिपाठी इन्दौर(मध्यप्रदेश)* रहे।इस अन्तर्राष्ट्रीय मुशायरा व कवि सम्मेलन में पढ़ने सभी शोहरा हजरात व शायरात बहनों के नाम व उनके अश्आर नीचे दिए गए हैं:- जनाब खा़लिद बदायूँनी साहब ( बदाय़ूँ ),जनाब ऐन मीम कौसर साहब( बुलन्द शहर ),जनाब अनिल कुलश्रेष्ठ ( सिंगापुर ),जनाब
सरफ़राज़ हुसैन सूबेदार
( लन्दन ),आलोक रंजन त्रिपाठी इन्दौर ( मध्यप्रदेश ), डॉ नेहा इलाहाबादी, निगार बानों,दीपशिखा,अतिया नूर।
इस हिंदी- उर्दू मुशायरे की कन्वीनर *फ़लक फाऊन्डेशन दिल्ली* के बानी/संस्थापिका/राष्ट्रीय अध्यक्षा मोहतरमा *डाॅ नेहा इलाहाबादी* साहिबा ने सभी का शुक्रिया अदा कर मुशायरा का समापन किया। सभी ने अंत में कोरोना से महफूज रहने की और इस बीमारी को इस दुनिया से खत्म होने की दुआएँ की।