विशेष ग्राम सभा का आयोजन केवल कागजों मे
कोंडागांव । राज्य सरकार के आदेशानुसार पुरे राज्य मे 22/23 जुन को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाना था। लेकिन कोंडागांव जिले मे यह आदेश महज कागज का टुकड़ा रहा और ग्रामीण ग्राम सभा के आयोजन का इंतजार करतें ही नजर आए ।
ताजा मामला कोंडागांव जिले के कोंडागांव विकाशखंड के ग्राम पंचायत माकडी का है । जहाँ पंचायत के आश्रित ग्राम वनउसरी के ग्रामीण दिन भर सरपंच/सचिव को ग्राम सभा के आयोजन के संबंध मे फोन कर जानकारी लेते रहे और दोनो टालमटोल जवाब देते नजर आए। आश्रित ग्राम कि उपेक्षा कुछ दिन पुर्व भी ग्रामीणों ने सहन कि जब गांव मे दो मवेशी कि मृत्यु बिजली के खंबे मे प्रवाहित करंट कि चपेट में आने और एक ग्रामीण बालक कक्षा 12वी का छात्र प्यारेलाल खेत में पंप चालु करनें के दौरान करंट लगने से मर गया, ग्रामीण सरपंच सचिव से निवेदन करते रहे वन उसरी आने और आगे की कार्यवाही करवाने लेकिन ग्रामीणों की एक ना चली। बहरहाल विवाद का कारण जो भी हो परन्तु ईस उपेक्षा का दंश पुरा आश्रित ग्राम वनउसरी झेल रहा है।