राजनांदगांव फारेस्ट में करोड़ो का गोलमाल
0 तालाब बनाने और मरम्मत कार्य मे खुलकर भ्रस्टाचार
0 फारेस्ट के ठेकेदार और कांग्रेस नेता की संरक्षण में चल रहा काम
0 जेसीबी के कराया जा रहा काम
राजनांदगांव । जिले में फॉरेस्ट विभाग में जमकर भ्रष्टाचार करने की शिकायतें सामने आ रही है । पुराने ठेकेदार और कुछ कांग्रेसी नेता मिलकर काम को अंजाम दे रहे हैं। मरम्मत कार्य और नए कार्यों को लेकर पुराने ठेकेदार और कांग्रेस से जुड़े कुछ नेता जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बागनदी क्षेत्र, मानपुर, मोहला, चौकी सहित वनांचल के अन्य हिस्सों में वन विभाग द्वारा कराए जा रहे मरम्मत कार्य एवं नए कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आ रही है । इन क्षेत्रों में बनाए जा रहे हैं तालाबों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक- एक तालाब की कीमत लगभग 18 से 25 लाख रुपए तक की है, जिसमें मजदूरों से काम लेने की बजाए जेसीबी से काम करें किया गया है और मजदूरी भुगतान का बिल लगाकर लाखों का भ्रष्टाचार किया जा रहा है। वही पौधारोपण के दौरान सुरक्षा के लिए लगाए जाने वाले फेंसिंग तार में भी जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है । वहीं रोड और पगडंडी बनाने के नाम पर भी कुछ कांग्रेसी नेता द्वारा अपने चेहरे को काम देकर मोटा कमीशन लेने की जानकारी सामने आ रही है। जेसीबी से काम कराया जा सकता है, इस संबंध में फॉरेस्ट अधिकारी पीसी खान का कहना है कि पूरे जिले में टेंडर निकाला गया है ।जेसीबी के माध्यम से काम कराया जा सकता है। जिसकी भी प्रक्रिया पूरी की गई है।