रेलवे कर्मचारी के खाते से एक लाख रुपए निकाले, पुलिस ने ठगों से बचने को एटीएम के बाहर लगाए पोस्टर

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- .राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र में शातिर ठगों ने एक रेलवे कर्मचारी के खाते से एक लाख रुपए से ज्यादा की रकम निकाल ली। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद रेलवे कर्मचारी को रुपए निकाले जाने का पता चला। पुलिस जांच में पता चला कि कार्ड का क्लोनिंग बनाकर रुपए निकाले गए हैं। क्योंकि डेबिट कार्ड कर्मचारी के ही पास था और रुपयों को बैंक से भी नहीं निकाला गया था। इसके बाद से पुलिस की ओर से एटीएम बूथ के बाहर लोगों को ठगों से बचने के लिए पोस्टर लगाए जा रहे हैं।
जहां एटीएम पर गार्ड नहीं, वहां ठग लगा रहे स्कीमर
जानकारी के मुताबिक, खमतराई निवासी रेलवे कर्मचारी श्रीनु चिपरू का डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित एसबीआई की शाखा में खाता है। उसके खाते से 27 मई को तीन बार में 1.15 लाख रुपए निकाल लिए गए। पता चला कि इन रुपयों को एटीएम से निकाला गया था। हालांकि डेबिट कार्ड श्रीनु के पास ही था। उसे रुपए निकाले जाने का पता 29 मई को चला। इसके बाद उसने बैंक और थाने में शिकायत की। पुलिस जांच में पता चला कि श्रीनु चिपरू ने ना तो बैंक संबंधी किसी को कोई गोपनीय जानकारी दी और ना ही फोन आया, फिर भी रुपए निकल गए।
जांच में पता चला कि और स्टेटमेंट में आया कि पैसा हीरापुर एटीएम से निकला गया है। इस आधार पर प्रारंभिक तौर पर प्रतीत हो रहा है कि एटीएम क्लोनिंग हुआ है और इस तरह इसके साथ ठगी हुई है। बैंक से प्रारंभिक पूछताछ में बता चला कि ऐसे एटीएम बूथ जहां पर गार्ड नहीं रहते वहां पर स्कीमर लगाकर कुछ ठग ठगी करते हैं। साइबर सेल मदद से मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसे एटीम के बाहर पोस्टर लगाए जा रहे हैं।
पोस्टर में इस तरह से बताए गए बचने के तरीके
एटीएम बूथ के अंदर किसी भी अनजान व्यक्ति की मदद न लें। सूनसान जगहों पर मौजूद एटीएम का प्रयोग करने से बचें। एटीएम से रकम निकालने से पहले जांच लें कि कोई स्किमर तो नहीं लगा है। स्वैपिंग सेक्शन के अगल-बगल हाथ लगाकर चेक करें कि कोई हिस्सा हिल तो नहीं रहा है। की पैड का कोना दबाएं अगर पैड स्किमर होगा, तो दूसरा सिरा उठ जाएगा। की पैड के ठीक पीछे या बगल में प्लास्टिक की पतली सीट प्लेट लगी दिखी तो समझ लीजिए उसमें ओवरले डिवाईस लगे है और उससे आपके पिन पर नजर रखी जा रही है। समय-समय पर पिन नंबर बदलते रहें।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117