दुर्ग जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ने पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना के जन्मदिवस पर पुष्पगुच्छ भेंट कर दी बधाई
सबका संदेश के लिए राकेश जसपाल की रिपोर्ट
दुर्ग / पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव के जन्म दिवस पर उनके निवास पर बड़े धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया, जहा दुर्ग, साजा और बेमेतरा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग अहिवारा पहुच अपने लाडले विधायक का जन्मदिन मनाया एवं दीर्घायु होने की कामना की, अहिवारा में सुबह से लोगों की चहल-पहल देखने के लायक थी बाफना जी की साफ-सुथरी छवि सरल स्वभाव मिलनसार व्यवहार के कारण लोगों का तांता लगा रहा, लोगों ने पुष्पगुच्छ और फूल मालाओं से बाफना जी को लाद दिया, बाफना जी ने कहा हम स्वस्थ तो जग स्वास्थ्य कृपया शासन के दिशा निर्देशों का पालन कर आप अपना एवं जनता का ख्याल रखें, ऐसे शुभ अवसर पर आप लोग की उपस्थिति गरिमामय है, इस शुभ अवसर पर जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष शमशेर खान, राकेश जसपाल, कुंवर सिंह चौहान, तारकेश्वर सोनी, आदि ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें जन्म दिवस की बधाई दी, इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार, अशोक बाफना, रवि शंकर सिंह, हरि वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष लीमन साहू, ईश्वर शर्मा, रामजी निर्मलकर, चंचल बाफना, नितिन बाफना, निरमेश मिश्रा, ओंकार साहू आदि ने गुलदस्ता देकर जन्मदिन की बधाई दी !