ग्राम पंचायत झलमला के सरपंच व उप सरपंच द्वारा सराहनीय कार्य Commendable work by Sarpanch and Deputy Sarpanch of Gram Panchayat Jhalmala

ग्राम पंचायत झलमला के सरपंच व उप सरपंच द्वारा सराहनीय कार्य
सबका संदेश अजय शर्मा जिला ब्यूरो
अकलतरा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम झलमला में तलाब गहरीकरण एवं पचरी निर्माण साथ साथ मेन रोड से लेकर मुक्तिधाम तक सीसी रोड निर्माण का कार्य बहुत ही सुंदर ढंग से किया गया झलमाला गांव के लोगों को हर्ष है। सरपंच शकुंतला विष्णु पटेल एवं उपसरपंच पुत्र राजा लाल के प्रयास से कुड़िया तालाब की सफाई एवं पिछले 70 साल से तालाब की मिट्टी की सफाई नहीं हुआ था वह करके दिखाया गांव के लोगों में बहुत उत्साह है। साथ साथ पचरी का निर्माण कराया गया इस कार्य से गांव के लोगों को किसी के मृत्यु हो जाने पर मुक्तिधाम बरसात के दिनों में बहुत ही कठिनाई कीचड़ को पार करते हुए जाया जाता था अब गांव के लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सरपंच शकुंतला विष्णु पटेल ने बताया गांव में तालाब के पार पर पौधा रोपड़ किया जाएगा तथा पौधे की सुरक्षा भी की जाएगी इसी प्रकार उपसरपंच राजा लाल ने बोला पौधारोपण को विशेष महत्व दी जाएगी। कुड़िया तालाब की साफ सफाई एवं गहरीकरण 70 सालों से मिट्टी नहीं निकाला गया था उसे ईश वर्ष लॉक डाउन में जेसीबी एवं ट्रैक्टर के माध्यम से मिट्टी को निकाल कर फेंका गया। तालाब में पचरी निर्माण के साथ-साथ हाता निर्माण एवं गहरीकरण का कार्य किया गया।