Uncategorized

आदिवासी क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर लगातार किया जा रहा लोगों को जागरूक

रवि तम्बोली/कान्हा तिवारी

जनजागृति अभियान कोविड टीकाकरण
भय हटाये टिका लगवाएँ, कोरोना से सुरक्षित हो जाये कोरोना से बचाव का मूलमंत्र है टीका करण

बिलासपुर-ग्रामीण अंचल के पुडू पंचायत में कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने एवं शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लियेऔर कोरोना की तीसरी लहार से बचने के लिए कासा संस्था,पंचायत पदाधिकारी,स्वास्थ्य विभाग रतनपुर के द्वारा लोगों को प्रेरित करने हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।

इसी क्रम में कासा संस्था रतनपुर के प्रमुख परशुराम तियाडी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत पुडू के गली मोहल्लों का भ्रमण कर कोरोना टीकाकरण में जागरूकता लाने व उत्साहवर्धन के लिये सघन प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।100 से भी अधिक घरों में संवाद स्थापित कर उनसे जानकारी ली गई एवं उत्साहपूर्ण ढंग से प्रेरित किया गया। संस्था के महिला सदस्यों द्वारा महिलाओ से विशेष वार्तालाप कर उन्हें जागरूक किया गया।
कोविड वेक्सीन के सम्बंध में लोगों की गलत जानकारियों को दूर किया गया और टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया ।प्रेरणा के रूप मे बताया गया कि स्टाफ के कई सदस्यों को एक-दो दिन पूर्व ही टीका लगा है वे स्वस्थ हैं और साथ में चल रहे हैं।

डॉ चंदेल ने कहा कि कोरोना के तीसरी लहर से बचने के लिये सम्पूर्ण टीकाकरण ही सर्वोत्तम उपाय है।वेक्सीन से न डरें।जिंदगी हमारी है अपने लिये, अपने परिवार के लिये, टीका जरूर लगवायें।जैसे माता अपने संतान की सलामती की चिंता करती है वैसे ही भारत माता आज अपने संतानों की सुरक्षा के लिये चिंतित है।अतः टीका अवश्य लगवायें क्योंकि जिंदगी है तो सब है।
इसके साथ ही सभी को मास्क,सेनेटाइजर,सामाजिक दूरी एवं शासन के गाइड लाइन का पालन भी करना है।

इस अभियान में पुडू पंचायत सरपंच पावे टोप्पो , कासा संस्था रतनपुर के प्रमुख पशुराम तियाडी, डॉ विजय चंदेल ,मितानिन, पंच साथ ही कासा संस्था से निखिल ,उत्तरा, शबनम,कर्मावती,सावित्री,बबलू,दिनेश, रतन ,रामकुमारी ने भी लोगो को जागरूक करने में विशेष सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button