गल्र्स कॉलेज की 30 छात्राओं को जिंदल फाऊडेंशन ने दी छात्रवृत्ति

दुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, की 30 छात्राओं को सीताराम जिंदल फाऊडेंशन नई दिल्ली के द्वारा मेरिट स्कॉलरशाीप हेतु चयनित किया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने बताया कि सीताराम जिंदल फाऊडेंशन, नई दिल्ली पूरे भारत में उच्च शिक्षा हेतु विघ्धर्थियो को मेरिट स्कॉलरशीप प्रदान करता है। जिसके लिए चयन प्रक्रिया में सफल होने पर प्रवेश शुल्क एवं परीक्षा शुल्क के साथ ही किताबों के लिए राशि स्वीकृत की जाती है।
गत वर्ष महाविद्यालय से 6 छात्राओं का चयन किया गया था। इस वर्ष 30 छात्राऐ चयनित की गयी है जिसमें बी. कॉम की 26 बी.एस.-सी. की 02 तथा बी.ए. की 02 छात्राऐ हैं। उक्त स्कॉलरशीप के लिए न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। छात्राओं को प्राचार्य एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. डी. सी. अग्रवाल, डॉ. अनिल जैन, डॉ. शशि कश्यप ने चेक प्रदान किये तथा शुभकामनांए दी। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय, की छात्राओं को अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है तथा मेघावी छात्राओं को सम्मानित किया जाता है।
इसी तरह महाविद्यालय की एलुमनी संगठन द्वारा भी 10 छात्राओं को छोटी बहन छात्रवृत्ति दी जाती है। प्राध्यापकों द्वारा संचालित ’’मोर नोनी’’ योजना के अंतर्गत एक-एक छात्राओं की पढ़ाई का जिम्मा शिक्षकों ने लिया है जो की अनुकरणीय है।