डॉक्टर दिवस एवं सीए दिवस के दिन मारवाड़ी युवा मंच ने डॉक्टरों एवं सीए का किया सम्मान।
जांजगीर:- डॉं. दिवस एवं सीए दिवस के दिन हॉस्पिटल एवं क्लिनिक जाकर एवं ऑफिस जाकर मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा द्वारा संयुक्त रूप से श्री फल, गुलाब का फुल भेंटकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। हास्पिटल एवं क्लिनिक में जाकर डॉ. जगत, डॉ. क.े सिंग, डॉ. पुष्पेन्द्र लहरे, डॉ. दिपक अग्रवाल, डॉ. प्रसाद, डॉ. मनोज कुमार राठौर का सम्मान किया गया एवं सीए ऑफिस जाकर सीए गोपाल अग्रवाल, सीए किर्ती अग्रवाल, सीए मनाली अग्रवाल, सीए मयंक अग्रवाल, सीए यानु अग्रवाल का सम्मान किया गया। मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमर सुल्तानिया जी ने कहा कि इस कोरोना महामारी में भी डॉक्टरों ने बड़ी सिद्दत से समर्पण भाव से बिना अपनी एवं अपने परिवार के जीवन की परवाह किये बिना लोगो की सेवा कर रहे हैं, हम उनके सेवा भाव का सम्मान करते हैं। सभी समाज के लोगो को सेवा भावी डॉक्टरों से प्रेरणा लेनी चाहिए कि अपनी कतर्व्य का पालन हम कैसे निभा सकते है, हम सभी उन डॉक्टरों का नमन, अभिनंदन करते हैं, साथ ही अर्थव्यवस्था में अपनी महती भूमिका निभाने वाले सभी सीए बन्धुओं का उनके सेवाओं के लिए अभिनंदन करते है एवं धन्यवाद देते हैं।कार्यक्रम में मायुम प्रदेश अध्यक्ष अमर सुल्तानिया, मायुम प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रान्त अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष दिपक सिंघानिया, जागृति शाखा अध्यक्ष श्रीमती सुनिता मोदी, मुकेश भोपालपुरिया, हिमांशु अग्रवाल, आकाश बंसल, अनुराग शर्मा, संदीप अग्रवाल, नवदीप अग्रवाल, श्रीमती अंजू अग्रवाल, श्रीमती ममता अग्रवाल, श्रीमती शिखा अग्रवाल उपस्थित थे।