खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सेलूद में राशनकार्ड वितरण उत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजन

दुर्ग – ग्राम पंचायत सेलूद में आज कर्मा सामुदायिक भवन में शासन के निर्देशानुसार नवीनीकृत राशनकार्ड का वितरव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, आज वार्ड क्रमांक 01 से 10 तक के लोगो को राशनकार्ड  का वितरण किया जा रहा है व कल दिनांक 10:09:2019 को वार्ड क्रमांक 11 से 20 तक  वितरण किया जाएगा, उक्त राशनकार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमती जय श्रीवर्मा सभापति / सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, खेमलाल साहू सरपंच सेलूद , महेन्द्र कुमार साहू सचिव, सीता बंछोर पंच,  सुभाष बंछोर पंच, रघुनाथ सिंह ठाकुर पंच, महेन्द्र साहू पंच की उपस्थिति में किया गया !

Related Articles

Back to top button