जिला चिकित्सालय एवं निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का निरीक्षण

जिला चिकित्सालय एवं निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का निरीक्षण
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ विनोद कुमार साहू कांकेर- विधायक श्री शिशुपाल शोरी एवं मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी द्वारा आज जिला चिकित्सालय कांकेर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली गई। उनके द्वारा जिला चिकित्सालय में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, अस्पताल परिसर के खिड़कियों और शौचालय की मरम्मत करने के लिए निर्देशित किया गया। जिला चिकित्सालय के निरीक्षण पश्चात उन्होंने
निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का भी अवलोकन किया तथा निर्माण एंजेंसी विभाग के अधिकारियों एवं संबंधित ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर, बिरेश ठाकुर, कलेक्टर श्री के.एल.चौहान, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे भी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100