खास खबरछत्तीसगढ़देश दुनियाराजनांदगांव

सरकार और विद्युत मंडल की हालत एक जैसे न ट्रांसफार्मर बदल पा रहे और न ही ट्रांसफार्मर के डब्बे

राजनांदगांव। जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने कहां की प्रदेश में कांग्रेस सरकार की हालत और विद्युत मंडल की हालत एक जैसी है। उन्होंने कहा कि आज विद्युत मंडल की हालत बद से बदतर हो गए हैं। न ही कोई नया खंभा लग पर है, और ना ही जर्जर खंभे बदल पा रहे हैं। नया ट्रांसफार्मर काअता पता नहीं है। जर्जर ट्रांसफॉर्मर का डब्बा बदल पाना दुबर हो रहा है। जैसे इस प्रदेश की सरकार की हालत है वैसे ही विद्युत मंडल की हालत है। आज प्रदेश में नया सरकार आने के बाद गड़बो नवा छत्तीसगढ़ का जो सपना छत्तीसगढ़ के लोगों को दिखाया था। वह धरा का धरा रह गया न ही इनके पास सड़क का गड्ढे भरने के लिए पैसा नहीं है। तो नया सड़क जनता के लिए सपना होगा। सरकार के नरवा गरवा घुरवा बाड़ी अता पता नहीं गोबर खरीदी कई जगहों पर बंद पड़े हैं । रोका छेका पूरी तरह असफल सरकार के एक ही योजना जो चुनाव के पहले घर-घर तक पहुंचाए थे गंगाजल वही गंगाजल को घर घर पहुंचाने में सफल हुआ है विद्युत मंडल इस सरकार के कारन अपने आंसू बहा रहा है ना तो कर्मचारियों की भर्ती न ही विद्युत मंडल को सुचारू रूप से चलाने के लिए कुछ सामग्री नही है, ना ही कोई नया विस्तार कर पा रहे और ना ही पुराने को बदल पा रहे हैं  विद्युत मंडल ठेका के भरोसे चल रहा है छत्तीसगढ़ जहां सर प्लस बिजली आज वही बिजली विभाग कटौती के नाम से घंटों घंटे बंद रहता है। बिना हवा तूफान के लाइट बंद होना कोई बड़ी बात नहीं है जिस दिन बरसात हो गया तो लाइट कब आएगा भगवान ही मालिक है इतनी दुर्दशा पहले बार देखने को मिल रहे हैं। विद्युत मंडल भगवान भरोसे चल रहे जनता की तकलीफ से इस सरकार को कोई सरोकार नहीं है। वर्मा ने बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि दुर्घटना होने के पहले विद्युत मंडल अपने रवैया ठीक कर ले बरसात में भी मेंटेनेंस के नाम से घंटो घंटो बंद रहना इस प्रदेश सरकार की नाकामी है अभी वर्तमान में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। निगम प्रशासन भी बरसात में अपनी टीम तैयार रखें क्योंकि थोड़े से पानी हवा में सेंट्रल लाइट स्ट्रीट लाइट, सड़क बत्ती बंद हो जाता है इसके चिंता निगम प्रशासन प्राथमिकता से करें बरसात में किसी भी वार्ड का सड़क बत्ती बंद न रह।

Related Articles

Back to top button