Uncategorized

*ग्राम खंघारपाट के माँ सिंहवाहिनी मंदिर में हुई जेवरों क़ी चोरी*

*बेरला/ कंडरका*:- ग्राम पंचायत खंघारपाट के गोठान के पास स्थिति माँ सिंहवाहिनी मंदिर में बीते मंगलवार क़ी रात चोरी हुई | मंदिर के पास के घर में रहने वाले ग्रामीणों को उक्त घटना क़ी जानकारी बुधवार सुबह तब हुई ज़ब उन्होंने सुबह होते ही मंदिर का दरवाजा खुला हुआ देखा जिसके बाद उन्होंने ने मंदिर के निर्माता श्रीमती मालती वर्मा को इसकी सुचना दी जो क़ी रोज शाम को मंदिर में दिया जलाने स्वयं ही जाया करती हैं | श्रीमती मालती वर्मा जी ने ग्रामीणों को बताया क़ी | उन्होंने ने दिया जलाने के बाद मंदिर का दरवाजा बंद किया था | उक्त बातों के पश्चात ग्रामीणों के साथ श्रीमती मालती वर्मा जी ने मंदिर के भीतर जाकर देखा तो कपड़े और कुछ अन्य सामान बिखरे हुए नजर आ रहे थे जबकि माँ सिंहवाहिनी के गले का सोने से बना हार, कान के कुंडल और पाँव से चांदी क़ी बिछिया गायब हो चुके थे | उक्त घटना से समस्त ग्रामीण दंग रह गए क़ी इस प्रकार क़ी घटना को अंजाम देकर लोगों क़ी आस्था के साथ खिलावाड़ किया जा रहा है | मंदिर में हुए जेवरों क़ी चोरी क़ी इस घटना क़ी रिपोर्ट कंडरका चौकी में बुधवार को ही दर्ज कराई जा चूकी है,किन्तु मामले क़ी जाँच में कंडकरका पुलिस चौकी क़ी ओर से अभी तक घटनास्थल पर कोई नही पहुंचा है | जबकि खंघारपाट से कंडरका चौकी क़ी दुरी महज दस किमी. ही है |

Related Articles

Back to top button