छत्तीसगढ़

प्राथमिक शाला पेंड्रीकला के प्रधान पाठक का सेवानिवृत्त होने पर विदाई Farewell to the head reader of primary school Pendrikala on retirement

।। प्राथमिक शाला पेंड्रीकला के प्रधान पाठक का सेवानिवृत्त होने पर विदाई ।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

।। विकासखंड पंडरिया के संकुल केंद्र पेंड्रीकला के प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक रामकुमार गुप्ता प्रधान पाठक का 30 जून 2021 को शिक्षकीय कार्य करते हुए 62 वर्ष पूर्ण होने पर शासन के नियमानुसार शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रीकला के शिक्षकों के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। प्रधान पाठक रामकुमार गुप्ता ने शिक्षकों को संबोधन करते हुए कहा कि हमारा संपूर्ण जीवन विद्यार्थी का होना चाहिए अर्थात हमें जीवन काल के अंतिम समय तक सीखना चाहिए सीखने का कोई समय और उम्र नहीं होता, उन्होंने अपने जीवन में हजारों विद्यार्थियों को स्कूल में पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यवहार जगत की शिक्षा देने में भी कोई कमी नहीं की है एवं खेलकूद के साथ-साथ पर्यावरण में भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं प्रधान पाठक रामकुमार गुप्ता का स्टाफ के द्वारा प्रतीक चिन्ह के रूप मे साल श्रीफल एवं कलम देकर विदाई दी गई वहीं पर समस्त शिक्षकों के द्वारा विदाई कार्यक्रम में स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई संकुल प्रभारी विष्णु चंद्राकर ने कहा कि विदा ले रहे गुप्ता जी की आवश्यकता शिक्षाजगत को और थी लेकिन शासन के नियमों के तहत एवं बहुत से आवश्यक दिशा निर्देशों के पालन में गुप्ता को भौतिक रूप से विदाई दी गई है वास्तव में वह आजीवन हमारे मार्गदर्शक के रुप में हमारे बीच उपस्थित होते रहेंगे। कार्यक्रम में संकुल प्रभारी विष्णु चंद्राकर विदा ले रहे रामकुमार गुप्ता प्रधान पाठक प्राथमिक शाला भुवनेश्वर चौहान, बैजनाथ चंद्राकर, रामनिहोरा चंद्रवंशी एवं प्राथमिक व माध्यमिक शाला के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button