खास खबर

*कोरोना से बचाव का मूलमंत्र है टीका कारण-प्राचार्य एच. के.यादव

जांजगीर -जिले में कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने एवम शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिये शासन प्रशासन के द्वारा लोगों को प्रेरित करने हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहर्सी विकास खंड पामगढ़ के प्रभारी प्राचार्य हेमन्त कुमार यादव के नेतृत्व में समस्त स्टाफ के द्वारा ग्राम पंचायत लोहर्सी के गली मोहल्लों का भ्रमण कर कोरोना टीकाकरण में जागरूकता लाने व उत्साहवर्धन के लिये सघन प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।100 से भी अधिक घरों में संवाद स्थापित कर उनसे जानकारी ली गई एवम उत्साहपूर्ण ढंग से प्रेरित किया गया।संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती टोप्पो मेडम के द्वारा महिला सदस्यों से विशेष वार्तालाप कर जागरूक किया गया।


कोविड वेक्सीन के सम्बंध में लोगों की गलत जानकारियों को दूर करने का प्रयास किया गया। प्रेरणा के रूप मे बताया गया कि स्टाफ के कई सदस्यों को एक-दो दिन पूर्व ही टीका लगा है वे स्वस्थ हैं और साथ में चल रहे हैं।
प्राचार्य ने कहा कि कोरोना के तीसरी लहर से बचने के लिये सम्पूर्ण टीकाकरण ही सर्वोत्तम उपाय है।वेक्सीन से न डरें।जिंदगी हमारी है परंतु देश की अमानत है,अपने लिये, अपने परिवार के लिये, देश के लिये टीका जरूर लगवायें।जैसे माता अपने संतान की सलामती की चिंता करती है वैसे ही भारत माता आज अपने संतानों की सुरक्षा के लिये चिंतित है।अतः टीका अवश्य लगवायें क्योंकि जिंदगी है तो सब है।इसके साथ ही सभी कर्मचारियों ने मास्क,सेनेटाइजर,सामाजिक दूरी एवम शासन के गाइड लाइन को पालन करने की अपील भी किये।
इस अभियान में संस्था के व्याख्याता श्रीमती जसिंता टोप्पो,अशोक सोनी,होलाराम टण्डन,गनपत कुमार दिनकर,करुणापति त्रिपाठी,प्रियंका गुप्ता,सकीना मेडम,नीलिमा खूंटे,सहा ग्रे 3 रामकुमारी कश्यप,कु बरखा नागेश,भृत्य नीरा पूरे,अशोक कौशिक आदि ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।संकुल केंद से समन्वयक उमाशंकर मधुकर,खुशबू मेडम,पिंकी केशरवानी,गौरी मेडम आदि लोगों ने भी सहयोग प्रदान किया।
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामकुमार कश्यप के द्वारा कार्य की प्रशंसा की गई।

Related Articles

Back to top button