खास खबर
जाति प्रमाण पत्र को लेकर संकुल तागा मे हुआ बैठक
जांजगीर -जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए संकुल तागा मे संकुल के अन्तर्गत सभी मिडिल शालाओ के प्रधान पाठको का बैठक आयोजित किया गया जिसमे चार जुलाइ तक शाला के छात्रो के पालको के पास सम्पर्क कर दस्तावेज एकत्रित कर जमा करने हेतु कहा गया जिसपर शालावार लक्ष्य अनुरूप कार्य करने की बात संस्था प्रमुखो ने कही संकुल समन्वय अनुभव तिवारी ने पांच व छै जुलाई को संकुल केन्द्र मे जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए राजस्व विभाग के व्दारा शिविर लगने की जानकारी दी जिसकी जानकारी सभी पालको तक पहुंचाने की बात कही संकुल के बैठक मे संकुल प्राचार्य डी के सोनी ग्यानचंद देवांगन मुरलीकंजी एल पी पाण्डे तागा ओ पी मान्सर पौना मिडिल सहित अशासकीय शालाओ के प्रधान पाठक बैठक मे उपस्थित रहे