खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

माननीय शरद पवार की सुपुत्री सुप्रिया ताई सुले का जन्म दिन सुश्री उत्तरा साहू द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया

दुर्ग  / राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा,शरद पवार की सुपुत्री राष्ट्रीय नेत्री मा,सुप्रीया ताई सुले  के जन्म दिवस पर ग्राम उमर पोटी जिला दुर्ग में राष्ट्रवादी महिला युथ कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सुश्री उत्तरा साहू के नेतृत्व में एवं राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मुकेश वर्मा के उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुकेश वर्मा  ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा,शरद पवार  देश हित में निरंतर कार्य कर रहे हैं केन्द्रीय कृषि मंत्री रहते हुए किसानों के हित में कई योजनाएं लागू कर किसानों  की दुर्दशा सुधारने का यथा संभव प्रयास करते रहें मुकेश वर्मा ने कहा अपने पिता शरद पवार  के विचारों को आत्मसात करके उनके अनुभव से उनकी पुत्री सुप्रीया सुले ताई  के द्वारा राष्ट्रीय नेत्री के रूप में अपनी पहचान स्थापित की महिलाओं पर अत्याचार व उनपे उत्पीड़न के कई मामले में उन्हे न्याय दिलाने हेतु सतत् प्रयास करती रहती है महाराष्ट्र प्रदेश में गरीब दलित महिला मजदूर आदि सर्वहारा समाज के लोगों के हित के लिए उनका निरंतर प्रयास अति सराहनीय है दुर्ग महिला युथ विंग की जिला अध्यक्ष सुश्री उत्तरा साहू ने कहा कि सुप्रीया ताई सुले  के जन्म दिवस में हम सारी महिलाएं सुप्रीया ताई सुले  के विचारों को आत्मसात कर उनके दिशा निर्देश पर नारी शक्ति के सशक्तिकरण के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लेते हैं कार्यक्रम में उदबोधन के तत्पश्चात बढ़ी धूमधाम से हर्षो उल्लास के साथ सुप्रीया ताई के जन्म दिन के अवसर पर मुकेश वर्मा  सुश्री उत्तरा साहू  दुर्ग युवा कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजबलि चौधरी महिला युथ विंग की उपाध्यक्ष राजकुमारी साहू उपसचिव रेणुका सिरमौर सचिव सुलेखा मांडले व छाया कौशिक, रानी, पूजा, सुरेखा जायसवाल,यामीनी गुप्ता ,सुमित्रा यादव ,सुनीता चक्रधारी,तरूणा सोरी,दीपिका साहू, उर्मिला साहू  !

Related Articles

Back to top button