छत्तीसगढ़

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित Online Application Invited for Post Matric Scholarship

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

कवर्धा, 29 जून 2021। कबीरधाम जिले के सभी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत् अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों जो कोविड-19 लॉकडाउन के कारण महाविद्यालयों में प्रवेश विलंब तथा परीक्षा परिणाम विलंब से घोषित होने के कारण शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए छात्रवृत्ति से वंचित विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12 से उच्चतर) के आवेदन स्वीकृति एवं वितरण की कार्रवाई पर ऑनलाईन की जा रही है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि इसके तहत् विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं को प्रस्ताव एवं स्वीकृति लॉक करने के लिए विभाग द्वारा अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन के लिए (नवीन एवं नवीनीकरण) 25 जून से 1 जूलाई 2021 तक तय की गई है। इसी तरह ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने के लिए 25 जून से 3 जूलाई 2021 तक, सेंक्शन ऑर्डर लॉक करने के लिए 25 जून से 7 जूलाई 2021 तक है। उक्त तिथि तक कार्रवाई पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं, तो उसके लिए संस्था प्रमुख स्वयं जिम्मेदार रहेंगे।

Related Articles

Back to top button